वर्ल्ड कप का एक भी अभ्यास मैच ना खेल पाने पर रोहित शर्मा ने दी मजेदार प्रतिक्रिया

India Cricket Wcup
India Cricket Wcup

अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं, तो आपके लिए सबसे बड़ा त्योहार शुरू होने वाला है। चार साल में एक बार होने वाला आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) कल, 5 अक्टूबर से शुरू होगा। इस बार का वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है, और इसका पहला मैच इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड (ENG vs NZ) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा।

इस बार भारत को वर्ल्ड कप जीतने का एक प्रबल दावेदार माना जा रहा है, क्योंकि भारतीय टीम का संतुलन और तैयारी दोनों शानदार है। हाल ही में भारत ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करके जीत हासिल की, और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीता।

अभ्यास मैच ना खेल पाने पर रोहित का बयान

हालांकि, वर्ल्ड कप से पहले भारत को इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलने थे, लेकिन बारिश की वजह से दोनों मैच नहीं हो पाए। इस पर वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक एक दिन पहले हुए कप्तानों के मिलन समारोह में रोहित शर्मा से सवाल पूछा गया। रोहित ने इस सन्दर्भ में कहा कि,

"बारिश की वजह से मैच नहीं हुआ तो अच्छा है, हमें आराम करने का मौका मिल गया। हमने पहले ही बहुत मैच खेले थे। हमने एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच खेले थे, इसलिए हम पहले ही काफी तैयारियां कर चुके थे। हालांकि, हम उन दो अभ्यास मैचों को भी खेलना चाहते थे, इसलिए हम देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में यात्रा करके गए, लेकिन बारिश किसी के बस में नहीं है, इसलिए मैच नहीं हो पाया। और भीषण गर्मी को देखते हुए यह भी अच्छा है कि हमारी लड़के तरो-ताजा रहेंगे, और 8 अक्टूबर को होने वाले पहले मैच के लिए मैदान पर उतरेंगे।"

आपको बता दें कि टीम इंडिया का पहला अभ्यास मैच गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ और दूसरा अभ्यास मैच तिरुवनंतपुरम में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला जाना था। देश के इन दो अलग-अलग हिस्सों में मौजूद मैदानों पर हुई भारी बारिश की वजह से एक भी अभ्यास मैच नहीं हो पाया। अब भारतीय क्रिकेट टीम सीधा 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment