आठ साल पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट को अपने नाम किया था। एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2013) को जीता था। भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को 5 रनों से मात दी और टूर्नामेंट को अपने नाम किया था। उस फाइनल मुकाबले को लेकर भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक दिलचस्प कहानी बताई है। आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें रोहित शर्मा से उनके इन्स्टाग्राम फोटोज को लेकर कहानियां पूछी गई जिसमें एक तस्वीर चैंपियंस ट्रॉफी की थी।
रोहित शर्मा ने इस सन्दर्भ में आगे बताया कि, 'इस फाइनल मुकाबले की एक दिलचस्प कहानी है क्योंकि उस दिन लगातार बारिश हो रही थी और हमें लगा कि हम इंग्लैंड के साथ ट्रॉफी शेयर करेंगे। हमें लगा कि यह मुकाबला लगातार हो रही बारिश के चलते नहीं होगा। क्योंकि मैदान भी गिला हो गया था और ग्राउंड्समैन ने कहा कि हमें कुछ समय चाहिए होगा। हम सोचने लगे कि यह मैच अब आगे नहीं होगा। टीम के सभी खिलाड़ी रिलैक्स थे और कोई भी मैच के बारे में बात नहीं कर रहा था।'
रोहित शर्मा ने आगे बताया कि हम सभी डाइनिंग रूम में एक दूसरे से किसी और विषय पर ही बात कर रहे थे लेकिन तभी अंपायर आये और उन्होंने कहा कि मैच अगले 20 मिनट में शुरू होगा। इस दौरान हम सभी उत्साह के साथ खड़े हुए और हमने मैच के नियमों को लेकर ज्यादा सोचा नहीं। क्योंकि वह मैच 20 ओवर का होने वाला था, इसलिए हमने उस मैच को टी20 मैच की तरह ही लिया और अंत में जीत टीम इंडिया की हुई।'
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम किया था। उस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने पहली बार पूर्ण रूप से सलामी बल्लेबाज का किरदार निभाया था और जब से वह टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज के रूप में निखर कर आये हैं।