पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर का रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान, कहा- मैदान पर विराट कोहली की तरह मौजूदगी दिखाए

India v Australia - 3rd Test: Day 3
India v Australia - 3rd Test: Day 3

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बैटर कमरान अकमल (Kamran Akmal) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ा बयान दिया है। अकमल ने कहा है कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा को विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह खेल के मैदान पर अपनी मौजूदगी पेश करनी चाहिए।

रोहित अगले महीने शुरु होने वाले वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज में भारत का नेतृत्व करते दिखेंगे। अगर उनकी बल्लेबाजी फार्म की बात की जाए तो, आईपीएल से लेकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखाया है, और वे लगातार रन बनाने के लिए जुझते दिखे है।

रोहित को करना होगा अपने प्रदर्शन में सुधार- कमरान अकमल

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए, अकमल ने कहा कि रोहित को टेस्ट में अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा और उन्हें मैदान पर कोहली की तरह अपनी उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए। अकमल ने कहा,

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में अच्छा खेलना होगा। इसमें बहुत सारा जुनून होना चाहिए। उनके लिए शुरुआत अहम होगी। रोहित शर्मा को सुधार करना होगा। उनकी मैदान पर मौजूदगी कोहली की तरह होनी चाहिए।

अकमल ने आगे बात करते हुए विराट कोहली की तारीफ की और उन्हें सर्वकालिक महान खिलाड़ी बताया, और कहा कि वेस्टइंडीज दौरे पर उनकी मौजूदगी से कई युवा उनसे बहुत कुछ सीखेंगे। अकमल ने कहा,

विराट कोहली सर्वकालिक महान हैं। वह एक शानदार प्रदर्शक हैं। उनकी भूख, मैदान पर उनकी मौजूदगी, सब कुछ उत्कृष्ट है। वे सभी खिलाड़ियों के पसंदीदा खिलाड़ी हैं। उनके दृष्टिकोण और प्रदर्शनों से कई क्रिकेटरों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वह स्वचालित चयन हैं।

अकमल ने आखिर में सरफराज खान को टीम इंडिया में ना चुने जाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि ये सबसे बेहतर मौका था सरफराज को टेस्ट टीम में चुनने का। अकमल ने कहा,

मेरे अनुसार, सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, मुझे लगता है कि उन्हें प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया जाना चाहिए था, लेकिन उन्हें स्क्वॉड में शामिल किया जाना चाहिए था। यह उन्हें संकेत देता कि उन्हें अनदेखा नहीं किया जा रहा है। यह उन्हें लाने का सबसे अच्छा मौका था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now