भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला समाप्त हो चुकी है। भारतीय टीम ने धर्मशाला में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच को पारी व 64 रन से जीतकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। हैदराबाद में खेले गए पहले मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने लगातार 4 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की जिसके बाद ड्रेसिंग रूम में फील्डिंग कोच टी दिलीप ने सीरीज में बेस्ट फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी का नाम चयनित किया। फील्डिंग कोच ने सबसे पहले सभी खिलाड़ियों द्वारा किये गए फील्डिंग प्रदर्शन की सराहना की उसके बाद रोहित शर्मा व शुभमन गिल को सयुंक्त रूप से पहले मैडल दिया तो कुलदीप यादव को दूसरा बेस्ट फील्डर का मैडल मिला।
भारत के फील्डिंग कोच ने ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर अवॉर्ड से पहले सभी खिलाड़ियों के प्रयासों की तारीफ की। टी दिलीप ने सबसे पहले श्रेयस अय्यर द्वारा शुरुआती मैचों में कई गई जबरदस्त फील्डिंग की तारीफ की उसके बाद उन्होंने सरफराज खान द्वारा शार्ट लेग पर किये गए फील्डिंग एफर्ट की सराहना की। टी दिलीप इससे पहले बताया कि वह फील्डिंग अवॉर्ड के रिवाजों में एक बदलाव किया। उन्होंने कहा कि अब एक मैडल की जगह 2 मैडल से फील्डरों को सम्मानित किया जाएगा। पहला मैडल फील्डिंग कोच ने कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सयुंक्त रूप से दिया। इसके बाद दूसरे मैडल के लिए कुलदीप यादव का नाम चयनित किया।
सीरीज की बात करें तो हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड टीम ने जीत हासिल की लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए अगले 4 मैच जीते और सीरीज को एकतरफा अपने नाम किया। यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला क्योंकि उन्होंने सीरीज में 700 से अधिक रन बनाए थे। धर्मशाला टेस्ट में कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।