वर्ल्ड कप 2023 में क्या होगा सूर्यकुमार यादव का रोल? कप्तान रोहित शर्मा ने दी अहम जानकारी

Guyana India West Indies Cricket
Guyana India West Indies Cricket

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के 360 डिग्री प्लेयर कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का जादू टी20 फॉर्मेट में तो जमकर बोलता है, लेकिन वनडे फॉर्मेट में उनका 360 डिग्री एंगल वाला गेम चल नहीं पाता है। हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें वनडे फॉर्मेट में कुछ और मौके देने की बात कही है।

सूर्या के बारे में क्या बोले रोहित?

दरअसल, सूर्यकुमार यादव को अभी तक 26 वनडे मैचों में खेलने का मौका मिला है। जिसमें उन्होंने 24.33 की औसत से सिर्फ 511 रन बनाए हैं। हालांकि, मुंबई में एक लालिगा कार्यक्रम के मौके पर, रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव की क्षमता के बारे में बात करते हुए कहा:

“टी20 प्रारूप में उनकी क्षमता पर कोई सवाल नहीं है। (वनडे में) चुनौतियां अलग हैं। वह सच में कड़ी मेहनत कर रहे हैं, और वह कई लोगों से बात कर रहा हैं, जिन्होंने काफी वनडे क्रिकेट खेला है, कि क्या रवैया और मानसिकता होनी चाहिए। सूर्या भी मिश्रण (मानसिकता) में हैं। टीम मैनेजमेंट वनडे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उनका समर्थन करता है, लेकिन मौके मिलने के बावजूद, वह अभी तक अनुकूलन प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।"

रोहित ने आईपीएल 2023 में सूर्यकुमार यादव की शुरुआती फॉर्म का जिक्र करते हुए कहा:

"वह उस तरह के खिलाड़ी हैं, जिन्हें आपको क्रीज पर जाने और खुलकर बल्लेबाजी करने की आजादी देनी होगी जैसे कि वह करते हैं। आप उसे 100 गेंदों का सामना करने और 50 रन बनाने के लिए नहीं कह सकते। उनके जैसे बल्लेबाज को कुछ अतिरिक्त मौके देना जरूरी है, ताकि वह लय हासिल कर सके, और आत्मविश्वास हासिल कर सके। जिस तरह से उन्होंने इस साल आईपीएल की शुरुआत की, पहले 4-5 मैचों में उनके बहुत अधिक रन नहीं थे लेकिन देखिए उन्होंने उसके बाद क्या किया।"

रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार के प्रदर्शन की भी सराहना की और कहा:

"उनके जैसे खिलाड़ी के लिए, ऐसी स्थिति और परिदृश्य बनाना हमारा काम है - यह ठीक है अगर आप 2-3 मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, लेकिन जब आप करते हैं, तो हम जानते हैं कि आप बिना किसी परेशानी के गेम जीतेंगे। तीसरे टी20 मैच में भी उन्होंने ऐसा ही किया, टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज आउट हो गए और सूर्या को जाकर उसी तरह बल्लेबाजी करनी पड़ी।''

Quick Links

App download animated image Get the free App now