'USA सुपर 8 में भी करेगी 1-2 उलटफेर', न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी

Neeraj
यूएसए ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और कनाडा को हराया था
यूएसए ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और कनाडा को हराया था

Ross Taylor on Performance of USA in T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का मौजूदा संस्करण यूएसए और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में यूएसए ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सुपर 8 में क्वालीफाई करके इतिहास रच दिया है, जिसके लिए न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर ने मेजबान टीम की सराहना की है। उन्होंने माना कि यूएसए ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम से बढ़िया खेला, जिसे ग्रुप ए में भारत के बाद पसंदीदा माना जा रहा था।

गौरतलब हो कि पाकिस्तान की सुपर 8 में क्वालीफाई करने की उम्मीदें यूएसए और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर निर्भर थीं। लेकिन ये मुकाबला बारिश में धूल गया और यूएसए-आयरलैंड को 1-1 अंक मिला। इस एक अंक की मदद से यूएसए के कुल 5 अंक हो गए थे और उसने सुपर 8 में जगह पक्की कर ली है। वहीं, पाकिस्तान के तीन मैचों के बाद सिर्फ 2 अंक ही थे। अगर वे अपने आखिरी मैच में आयरलैंड को हरा भी देते हैं तो उसके अधिकतम 4 अंक ही होंगे। यूएसए की टीम ने 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

क्या यूएसए टूर्नामेंट में करेगी और उलटफेर?

इस बीच रॉस टेलर ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि यूएसए की टीम में एक या दो उलटफेर करने की क्षमता है। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'अभी के लिए मुझे लगता है कि उनके लिए फिर से संगठित और तरोताजा होने की जरूरत है और सुपर 8 की योजना बनानी चाहिए। मुझे लगता है कि मैच ड्रा होने पर कुछ भी हो सकता है, जैसा कि हमने दक्षिण अफ्रीका और नेपाल के साथ देखा। मुझे यकीन है कि यह यूएसए टीम जानती है कि उनके पास एक या दो और उलटफेर करने की क्षमता है।'

टेलर ने यूएसए के बेहतर प्रदर्शन का श्रेय मेजर क्रिकेट लीग को दिया

पूर्व कीवी क्रिकेटर ने अनुसार यूएसए के खिलाड़ियो ने जो बेहतरीन क्रिकेट खेला है उसमें मेजर क्रिकेट लीग का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा, 'यूएसए की खिलाड़ी मौजूदा समय में उत्साह से भरे होने क्योंकि उन्होंने शानदार क्रिकेट खेला है। मुझे लगता है कि पिछले साल MLC की शुरुआत ने उन्हें दिन-प्रतिदिन विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का आत्मविश्वास दिया होगा।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications