USA qualify automatically for T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए और आयरलैंड के बीच मुकाबला गीली आउटफील्ड के चलते नहीं हो पाया, जिसके चलते दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा है। इस 1 अंक के साथ यूएसए ने अपने ग्रुप में कुल 5 अंक अर्जित कर लिए और सुपर-8 में अपना स्थान पक्का कर लिया है। ग्रुप ए से भारत और यूएसए ने सुपर-8 में जगह बनाई है जबकि पाकिस्तान के साथ-साथ आयरलैंड और कनाडा टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
अमेरिका को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में मिली डायरेक्ट एंट्री
टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण के सुपर-8 में जगह मिलने पर यूएसए को एक और बड़ा तोहफा मिला है। अमेरिका ने अगले टी20 वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री कर ली है। बता दें कि आईसीसी द्वारा सुपर-8 में जगह बनाने वाली सभी टीमों को टी20 वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री मिली है। अगले संस्करण में भी 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से सुपर-8 की आठ टीम (मेजबान भारत समेत), उसके बाद 3 टीम वो जिनकी रैंकिंग सबसे ज्यादा है और श्रीलंका जोकि भारत के साथ सह-मेजबान रहेगा।
बता दें कि इन 8 टीमों में फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, भारत, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, यूएसए का नाम फिलहाल फाइनल हुआ है जबकि कयास लगाये जा रहे हैं कि इंग्लैंड और बांग्लादेश भी सुपर-8 में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेंगे। यदि इंग्लैंड और बांग्लादेश टीम सुपर-8 में जगह बनाने से चूकती है तो नीदरलैंड और स्कॉटलैंड को भी आगामी टी20 वर्ल्ड कप का डायरेक्ट टिकट मिल जायेगा। श्रीलंका टीम को आटोमेटिक एंट्री मिलेगी क्योंकि भारत के साथ श्रीलंका में भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाना है। इसके बाद न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड या स्कॉटलैंड भी अन्य तीन टीमों के रूप में आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलती हुई नजर आएँगी, बाकी तीन टीमों का चुनाव 30 जून को आने वाली टी20 रैंकिंग से किया जायेगा।
20 में से 12 टीमों का चयन प्रकिया इस प्रकार रहेगी जबकि बाकी 8 टीमों को टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर अपने-अपने क्षेत्र में खेलने होंगे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पहला क्वालीफ़ायर राउंड 15 जून से कल यूरोप के सब-कॉन्टिनेंट में खेला जायेगा जोकि इटली में आयोजित किया जायेगा।