RP Singh Gautam Gambhir Head Coach: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह का मानना है कि आईपीएल 2024 में अपनी मेंटरशिप में केकेआर ख़िताब जिताने वाले गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच बनने के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं। बता दें कि टूर्नामेंट के खत्म के बाद से राहुल द्रविड़ के बाद गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
आरपी सिंह भी चाहते हैं कि गंभीर बने टीम इंडिया के अगले हेड कोच
गौरतलब हो कि द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद समाप्त हो जाएगा और गंभीर को इस पद के लिए सबसे पसंदीदा माना जा रहा है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में इंडिया चैंपियंस की जर्सी लॉन्च के मौके पर बोलते हुए सिंह ने कहा कि वह किसी भारतीय को राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में देखना चाहेंगे। इसके साथ आरपी ने कोच के तौर पर द्रविड़ की उपलब्धियों के बारे में भी जिक्र किया।
आरपी ने कहा, 'मुझे निश्चित रूप से लगता है कि हमारे पास एक भारतीय कोच होना चाहिए। राहुल द्रविड़ ने कोच के तौर पर बेहतरीन काम किया है। उन्होंने कोच के तौर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। हां, हम वर्ल्ड कप फाइनल हार गए, लेकिन भारत के कोच के तौर पर उनका टीम और खिलाड़ियों पर काफी प्रभाव रहा है। गौतम गंभीर का नाम चर्चा में है, मुझे लगता है कि वह हेड कोच के रूप में टीम के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प हैं।'
आईपीएल 2024 के बाद गंभीर को बीसीसीआई सचिव जय शाह के साथ लम्बी बातचीत करते हुए देखा गया था। हालाँकि, गंभीर ने इस पद के लिए आवेदन नहीं किया। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि गंभीर की बीसीसीआई के साथ डील पक्की हो चुकी है और जल्द उनके कोच बनने की घोषणा भी की जाएगी।
अगर गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनते हैं, तो उन्हें केकेआर का साथ छोड़ना होगा। आईपीएल 2024 से पहले ही वह केकेआर के मेंटर बने थे। उनके मार्गदर्शन में कोलकाता के ने 10 सालों के लम्बे इंतजार के बाद ट्रॉफी जीती थी। ऐसे में केकेआर के फैंस नहीं चाहेंगे कि गंभीर एक बार फिर टीम का साथ छोड़कर जाएं।