वर्ल्ड कप 2023 में इशान किशन का रोल क्या होगा? पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने खास सुझाव देते हुए दिया जवाब

Barbados India West Indies Cricket
इशान को नंबर-5 पर करनी होगी बल्लेबाजी : आरपी सिंह

आरपी सिंह (RP Singh) का मानना है कि भारत को वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ चौथे टी20 मैच के लिए इशान किशन (Ishan Kishan) को वापस बुलाना चाहिए और उन्हें नंबर 5 पर बल्लेबाजी करानी चाहिए। वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज का चौथा गेम शनिवार, 12 अगस्त को फ्लोरिडा में खेलेगी। इंडिया इस वक्त 1-2 से पीछे हैं, ऐसे में टीम को अंतिम गेम से पहले सीरीज बराबर करने की उम्मीद होगी।

इशान को नंबर-5 पर करनी होगी बल्लेबाजी

जियो सिनेमा पर एक चर्चा के दौरान, आरपी सिंह से पूछा गया कि क्या भारत को यशस्वी जयसवाल को बरकरार रखना चाहिए या इशान किशन को प्लेइंग इलेवन में वापस लाना चाहिए, जिस पर उन्होंने जवाब दिया:

"सिर्फ एक मौके से काम नहीं चलता। मेरे हिसाब से, अगर आप इशान को (वनडे) विश्व कप के लिए नंबर-5 पर देख रहे हैं तो उन्हें नंबर-5 पर खेलना चाहिए। अगर केएल राहुल भविष्य में उपलब्ध नहीं होते हैं, तो इशान किशन ही उनका बैकअप विकल्प है। इसलिए उन्हें नंबर-5 पर खेलना सीखना होगा।"

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने बताया कि झारखंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज को आगामी वनडे विश्व कप में टॉप ऑर्डर में जगह मिलने की संभावना नहीं है। इसके बारे में आरपी ने तर्क दिया:

"जब रोहित शर्मा आएंगे तो रोहित और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे, हालांकि गिल के प्रदर्शन से हमारा दिल थोड़ा दुखी हुआ है, लेकिन फिर भी अगर ये दोनों ओपनिंग करते हैं तो इशान किशन को कहां जगह मिल सकती है, फिर निचले क्रम में ही जगह बनती है।"

अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर हार्दिक पांड्या की टीम में इशान किशन को नंबर-5 पर भेजा जाएगा तो फिर संजू सैमसन किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। संजू को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में अभी तक हुए तीनों मैचों में खेलने का मौका है, लेकिन पहले दोनों मैचों में वह कुछ खास प्रदर्शन कर नहीं पाए, और तीसरे मैच में उनकी बल्लेबाजी ही नहीं आई। ऐसे में देखना होगा कि चौथे वनडे मैच में क्या होता है।

Quick Links