गुवाहटी में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें मेहमानों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी। पिछले मैच के हीरो यशस्वी जायसवाल और इशान किशन सस्ते में आउट हुए और 24 के कुल योग तक भारत के दो विकेट गिर चुके थे।
इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 57 रनों की पार्टनरशिप हुई। सूर्या 39 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गायकवाड़ ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों में 123* रन बनाये, जिसमें 13 चौके और सात छक्के शामिल रहे। यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक रहा। गायकवाड़ की शतकीय पारी की मदद से भारत ने 3 विकेट खोकर 222 रन बनाये। गायकवाड़ की आक्रामक पारी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
आइए कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:
(आख़िरकार ऋतुराज अंतरराष्ट्रीय मंच पर आ गए हैं।)
(T20I में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज।)
(स्टार बॉय ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार पारी। यह तो बस शुरुआत है और अभी बहुत कुछ बाकी है।)
(ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टी20 शतक बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची: 1. ऋतुराज गायकवाड़। सूची का अंत।)
(ऋतुराज यही कर सकता है जब वह बिना किसी दबाव के खुलकर खेलता है। पहले मुझे लगा कि पहले गेम में डायमंड डक आउट होने के कारण वह टीम में अपनी जगह को लेकर थोड़ा तनाव में दिख रहे थे।)
(ऋतु के एरा में आपका स्वागत है।)
(ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार अंदाज में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया। गायकवाड़ का प्रदर्शन वाकई असाधारण है।)
(भारतीय क्रिकेट का भविष्य अब सुरक्षित हाथों में है।)