भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज अब खत्म हो चुकी है। इस सीरीज में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम की। भारतीय टीम ने आखिरी और निर्णायक मुकाबले में अफ्रीकी टीम को 78 रनों से मात देकर खिताब अपने नाम किया था। भारत के वनडे टीम में लंबे समय बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की वापसी हुई थी। उन्होंने सीरीज जीत के बाद अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें शेयर की है।
लंबे समय बाद भारत की वनडे टीम में लौटे युजवेंद्र चहल को हालांकि अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला। टीम मैनेजमेंट ने चहल की जगह अक्षर पटेल और कुलदीप यादव पर पहले दो मैचों भरोसा जताया। वहीं आखिरी मुकाबले में टीम ने वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया।
हालांकि अपने मस्ती मजाक के लिए मशहूर युजवेंद्र चहल ने इस जीत के बाद भी अपना सिलसिला जारी रखा। उन्होंने भारत की जीत के बाद अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वह केशव महाराज, तबरेज शम्सी जैसे स्टार अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ नजर आ रहे हैं। चहल ने इन तस्वीरों के साथ खास कैप्शन भी लिखा है। चहल ने लिखा कि ‘खेलने के दौरान कड़े प्रतिद्वंदी, खेल के सीरियस पोजर्स’। युजवेंद्र चहल द्वारा शेयर की गई यह तस्वीरें फैंस को भी काफी पसंद आ रही है।
फैंस चहल के इस पोस्ट पर अपना पूरा प्यार बरसा रहे हैं। फैस चहल के कैप्शन को भी सही बता रहे हैं। इस पोस्ट के कमेंट्स में फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि अफगानिस्तान के खिलाफ आने वाली टी20 सीरीज में युजवेंद्र चहल को भी टीम में शामिल किया जाएगा और उन्हें प्लेइंग 11 में भी स्थान मिलेगा। आपको बता दें कि चहल लंबे समय से टीम इंडिया के टी20 टीम से भी दूर चल रहे हैं।