SA vs IND: गेंदबाजी और बल्लेबाजी ही नहीं फील्डिंग में भी धमाल मचाएगी भारतीय टीम, देखें अभ्यास का खास वीडियो

(Photo Courtesy: BCCI Instagram)
(Photo Courtesy: BCCI Instagram)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। इस दौरे पर कल 26 दिसंबर से भारतीय टीम को दो मैचों की टेस्ट सरीज में अफ्रीकी टीम से भिड़ना है। इस सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है। इस सीरीज में आप भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों का तो दम देखेंगे ही पर फील्डिंग में भी भारतीय टीम इस बार अपना जलवा बिखरेगी। दरअसल, भारतीय टीम इस सीरीज के लिए फील्डिंग में काफी मेहनत कर रही है।

बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ के बॉक्सिंग डे टेस्ट के शुरू होने से पहले फील्डिंग की कड़ी प्रैक्टिस करते नजर आ रही है। इस वीडियो में भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप और हेड कोच राहुल द्रविड़ सभी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस कराते नजर आ रहे हैं।

बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर मोहम्मद सिराज, रोहित शर्मा कैचिंग प्रैक्टिस दिख रहे हैं। इसके अलावा केएल राहुल विकेटकीपिंग का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिग्गज स्पिनर आर अश्विन गेंद को थ्रो करते हुए दिख रहे हैं तो वीडियो के अंत में यशस्वी जायसवाल को राहुल द्रविड़ विकेट के नजदीक कैचिंग करने की प्रैक्टिस कराते नजर आ रहे हैं।’

भारतीय टीम की फील्डिंग की बात करें तो पिछले कुछ समय से इसमें काफी सुधार हुआ है। भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी कमाल की फील्डिंग की थी। टीम के फील्डिंग के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए मैच में सबसे अच्छी फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को फील्डिंग मेडल भी दिया जाता था। हालांकि वर्ल्ड कप के बाद फील्डिंग मेडल में बदलाव किया गया है। अब यह पूरी सीरीज में सबसे शानदार फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now