SA vs IND : भारतीय खिलाड़ी बड़ी वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर, इंडिया ए के कप्तान को मिली जगह

इशान किशन ने भारत के लिए अभी तक केवल 2 टेस्ट मैच खेले हैं
इशान किशन ने भारत के लिए अभी तक केवल 2 टेस्ट मैच खेले हैं

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) में वनडे सीरीज में भाग ले रही है। वनडे सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। पहला टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचूरियन में खेला जायेगा और सीरीज का अंतिम व दूसरा मैच केपटाउन के मैदान पर आयोजित होगा। इस दौरे के लिए टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गए है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर है लेकिन टीम के युवा विकेटकीपर इशान किशन (Ishan Kishan) टेस्ट सीरीज में खेलते नजर नहीं आयेंगे।

इशान किशन ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से आग्रह किया है कि वह इस दौरे से अपना नाम वापस लेना चाहते है और उन्होंने निजी कारणों के चलते यह गुजारिश बीसीसीआई से की है। बीसीसीआई ने न्यूज़ रिलीज़ जारी करते हुए लिखा है कि, 'इशान किशन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से रिलीज होने का अनुरोध किया है। इसके बाद विकेटकीपर को टेस्ट टीम से हटा दिया गया है। पुरुष चयन समिति ने इशान किशन के स्थान पर केएस भरत को टीम में शामिल कर लिया है।'

भारतीय टेस्ट टीम में केएल राहुल एक अन्य विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल है और अब केएस भरत भी टीम का हिस्सा होंगे। केएस भरत दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मौजूद है जहाँ वह 2 चार-दिवसीय मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे हैं। बल्कि एक मैच में बतौर विकेटकीपर की भूमिका में नजर आयेंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल या केएस भरत में किसे खेलने का मौका मिलेगा यह तो समय बताएगा। लेकिन इशान किशन के बाहर होने के चलते अब केएल राहुल को प्लेइंग XI में खेलने को मिल सकता है। क्योंकि वनडे सीरीज में वह टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे हैं और उन्होंने इस दौरे से पहले यह भी जाहिर कर दिया है कि वह टीम इंडिया के लिए हर एक फॉर्मेट में मध्यक्रम में जिम्मेदारी निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now