भारतीय टीम (Team India) मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) के दौरे पर है। मेन इन ब्लू के इस दौरे का आगाज 10 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज से हुआ था, जो 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी। उसके बाद अब दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने हैं। टीम इंडिया के इस दौरे का समापन सबसे आखिर में खेली जाने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज से होगा, जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। टेस्ट सीरीज के जरिये विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे प्रमुख खिलाड़ी भी काफी समय बाद टीम में वापसी करेंगे।
बता दें कि टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का आखिरी बैच 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका पहुंचा था। 18 दिसंबर, सोमवार को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इन तस्वीरों में वो काफी चिल मूड में नजर आ रहे हैं और बड़ी सी मुस्कान के साथ पोज देते दिखे। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,
कल शाम के दौरान।
गौरतलब है कि दाएं हाथ का अनुभवी गेंदबाज पिछली बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान एक्शन में दिखा था। टूर्नामेंट में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान निभाया था।
टेस्ट फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका की परिस्थितियां जसप्रीत बुमराह को काफी पसंद है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2018 में प्रोटियाज टीम के विरुद्ध ही की थी। तीन टेस्ट मैचों की उस सीरीज में बुमराह ने 14 विकेट हासिल किये थे, जिसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल था। उसके बाद 2021 में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर आई थी, तब बुमराह टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण के प्रमुख बन चुके थे। उस सीरीज में उन्होंने 12 विकेट चटकाये थे। हालाँकि, सीरीज में मेहमान टीम ने मेजबानों को 1-2 से हराया था।