देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे (SA vs IND 2023) के लिए टी20, वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। टी20 टीम में सूर्यकुमार यादव एक बार टीम की कमान संभालेंगे तो शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रविन्द्र जडेजा का भी चयन टी20 टीम में हुआ है जबकि एकदिवसीय सीरीज में कई नए चेहरे देखने को मिले है।
वनडे वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा को रेस्ट दिया गया है, तो उनके स्थान पर कई युवा खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए वनडे सीरीज में शामिल किया गया है। वनडे सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी जिसके तीन मुकाबले 17, 19 और 21 दिसंबर को खेले जायेंगे।
वनडे टीम की कप्तानी अनुभवी विकेटकीपर केएल राहुल को दी गई है। सलामी बल्लेबाज के रूप में ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन को मौका मिलेगा तो तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर को मध्यक्रम में अजमाया जायेगा। विकेटकीपर के विकल्प में संजू सैमसन का भी चयन हुआ है। बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुन्दर स्पिन विभाग की जिम्मेदारी निभाएंगे। तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान, दीपक चाहर के नाम पर मुहर लगी है।
टी20 के साथ-साथ वनडे टीम में भी विराट कोहली, रोहित शर्मा का चयन नहीं हुआ। बीसीसीआई के अनुसार इन दोनों खिलाड़ियों ने बोर्ड से रेस्ट माँगा है, जबकि जसप्रीत बुमराह को भी इन दोनों सीरीज में जगह नहीं मिली है। मोहम्मद शमी भी इन दोनों सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम
ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।