भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अधिकारीयों ने आज चयनसमिति के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका दौरे (SA vs IND 2023) के लिए सभी प्रारूपों के लिए अलग-अलग टीमों का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया (Team India) इस दौरे पर 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों में हिस्सा लेगी। टी20 और वनडे सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है तो टेस्ट सीरीज के लिए अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ियों का चयन किया गया है। लम्बे अरसे बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भारतीय टेस्ट टीम में लौटे है। तीनो खिलाड़ी चोट के चलते इस साल हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके थे।
भारतीय क्रिकेट टीम से दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की भी विदाई हो चुकी है। पिछले साल टीम से ड्रॉप होने के बाद अजिंक्य रहाणे को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और विंडीज दौरे पर भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला था लेकिन अब श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई है। इस सीरीज के लिए मोहम्मद शमी का भी चयन किया गया है। लेकिन उनके फिट होने पर ही उन्हें खेलने का मौका दिया जायेगा, जिसकी जानकारी बीसीसीआई ने प्रदान की है।
जसप्रीत बुमराह 1.5 साल बाद टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे और उन्हें टीम इंडिया का उपकप्तान भी चुना गया है। टेस्ट टीम में चौंकाने वाला चयन ऋतुराज गायकवाड़ का रहा जबकि तेज गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार को भी टीम में रखा गया है।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।