SA vs IND : 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' बनने के बाद मोहम्मद सिराज ने बताया जबरदस्त गेंदबाजी का राज, बुमराह का किया जिक्र

South Africa v India - 2nd Test
South Africa v India - 2nd Test

दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया (SA vs IND) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का आज समापन केपटाउन टेस्ट मैच के साथ हो गया है। टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला दूसरे दिन ही खत्म हो गया। इस मुकाबले को टीम इंडिया (Team India) ने 7 विकेट से अपने नाम किया। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का योगदान अपनी टीम के लिए बेहतरीन रहा। पहले दिन के पहले सत्र में मोहम्मद सिराज ने मेजबान टीम के 6 विकेट अपने नाम किये और पूरी टीम को 55 रनों पर ढेर कर दिया। मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में भी एडेन मार्करम के रूप में अहम विकेट झटका।

मोहम्मद सिराज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और मैच खत्म होने के बाद उन्होंने अपने जबरदस्त गेंदबाजी प्रदर्शन को लेकर कहा कि, 'यह मेरे टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। मैं निरंतरता से गेंदबाजी करना चाहता था और सही एरिया में गेंद डाल रहा था और ज्यादा कुछ नहीं सोचा। पिछले मुकाबले में मेरा प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं था और मैंने बहुत रन लुटाये लेकिन मैंने कड़ी मेहनत की और अपनी लेंथ पकड़ कर रखी, जिसका अवॉर्ड मुझे मिला है।'

मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी और उनके द्वारा मिल रहे समर्थन को लेकर कहा कि, 'जब भी हम साथ खेलते हैं तो वह मुझे पहले ही बता देते हैं कि हमें विकेट को जल्दी समझना होगा और अपनी योजनाओं पर कार्य करना होगा।'

मोहम्मद सिराज के लिए टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ख़ास नहीं रहा। उन्होंने उस मुकाबले में 2 विकेट लिए और 91 रन लुटाये लेकिन केपटाउन टेस्ट मैच में उन्होंने पहले सत्र में ही 6 विकेट चटका कर शानदार वापसी की। सिराज ने पहली पारी में 15 रन देकर 6 विकेट झटके जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 31 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now