SA vs IND: केएल राहुल या केएस भरत कौन होगा विकेटकीपर? टीम इंडिया के हेड कोच ने दिया जवाब

South Africa India Cricket
केएल राहुल पिछले कुछ समय से कर रहे हैं विकेटकीपिंग

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम को 26 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसे लेकर भारतीय टीम जमकर तैयारियां कर रही है। इस टेस्ट सीरीज के पहले इशान किशन (Ishan Kishan) ने व्यक्तिगत कारण से अपना नाम वापस ले चुके हैं। उनके जगह पर केएस भारत को भारत की टेस्ट टीम में जोड़ा गया है। हालांकि सीरीज के पहले मैच में केएस भरत (KS Bharat) या केएल राहुल (KL Rahul) कौन विकेटकीपिंग करेंगे इसे लेकर सवाल उठ रहे थे। अब इस सवाल पर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने जवाब दिया है।

टेस्ट सीरीज के शुरुआत से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए राहुल द्रविड़ ने बताया कि पहले मैच में केएल राहुल विकेटकीपिंग करते हुए नजर आएंगे। राहुल द्रविड़ ने कहा कि ‘यह काफी रोमांचक सीरीज होगी और निश्चित रूप से केएल राहुल के लिए कुछ अलग करने का अवसर होगा। जाहिर तौर पर ईशान किशन के बाहर होने के बाद उन्हें यहां शामिल होने का मौका मिला है। हमारे पास पहले से कुछ कीपर हैं जिन्हें हम चुन सकते हैं। राहुल निश्चित रूप से इनमें से एक हैं। हमारे साथ इस चीज पर चर्चा हुई है और वह बहुत आश्वस्त हैं। वह इसके लिए काफी उत्सुक हैं।’

राहुल द्रविड़ की बातों से यह साफ है कि केएल राहुल पहले टेस्ट मैच के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि ‘केएल राहुल ने अच्छी तैयारी की है। पिछले 5-6 महीनों में उन्होंने काफी विकेटकीपिंग की है। भले ही यह लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट की बात हो लेकिन यह उनके लिए एक नई और रोमांचक चुनौती होगी। मुझे लगता है कि यहां एक और बात यह है कि यहां गेंद ज्यादा स्पिन नहीं होने वाली है। इसलिए उनकी भूमिका में थोड़ी आसानी होगी।’

Quick Links

App download animated image Get the free App now