SA vs IND: दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड को लेकर आई प्रतिक्रिया, दिग्गज ने बल्लेबाजी को लेकर कही अहम बात 

भारत को दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट खेलने हैं (PIC: BCCI)
भारत को दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट खेलने हैं (PIC: BCCI)

दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम को अपनी पहली सीरीज जीत की तलाश है। इन दोनों के बीच इसी महीने दो मैचों की टेस्ट सीरीज (SA vs IND) का आगाज होना है। इस बीच पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का मानना है कि अगर भारतीय टीम अच्छी बल्लेबाजी करती है, तो फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहेगी।

भारत ने 26 दिसंबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय स्क्वाड चुना है, जिसमें चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को शामिल नहीं किया गया है।

स्टार स्पोर्ट्स के शो "गेम प्लान" पर संजय मांजरेकर से दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुने गए भारतीय टेस्ट स्क्वाड के बारे में पूछा गया। पूर्व खिलाड़ी ने ऋषभ पंत की कमी पर अफ़सोस जाहिर किया और कहा कि भारत की कामयाबी बल्लेबाजी प्रदर्शन पर निर्भर करेगी। उन्होंने कहा,

रोहित शर्मा की वापसी देखकर अच्छा लगा। पिछली बार जब भारत दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच खेल रहा था तो वह उपलब्ध नहीं थे। केएल राहुल कप्तानी कर रहे थे और उन्होंने शतक जमाया। उस दौरे पर दो खिलाड़ियों केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शतक जड़े थे। पंत की बहुत कमी खलेगी। मैं केवल एक पहलू पर जोर देने जा रहा हूं। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के अनुभव के बिना भारतीय बल्लेबाजी की परीक्षा होगी। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे लोगों को मौके का फायदा उठाना होगा। अगर भारत अच्छी बल्लेबाजी करता है तो सीरीज जीत जाएगा।

आपको बता दें कि ऋषभ पंत का पिछले साल एक्सीडेंट हो गया था और वह तब से ही मैदान से दूर हैं। उन्होंने अपनी रिकवरी पर काम करना शुरू कर दिया है लेकिन अभी तक वापसी को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now