SA vs IND: पहला शतक बनाकर इमोशनल हुए संजू सैमसन, शानदार पारी को लेकर कही खास बात

South Africa v India - 3rd One Day International
South Africa v India - 3rd One Day International

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर्स में 296 रन बनाए हैं। भारत की ओर से स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस महत्वपूर्ण मैच में शानदार पारी खेलते हए शतक लगाया। संजू सैमसन के लिए यह मैच काफी खास रहा क्योंकि आज उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। अपने पहला शतक जड़ संजू सैमसन काफी इमोशनल नजर आए। उन्होंने इस शतक को लेकर बड़ी बात कही है।

वनडे करियर का पहले शतक जड़ने के बाद संजू सैमसन ने मैच प्रेजेंटेटर से बात करते हुए कहा कि, ‘वास्तव में मैं भावुक महसूस कर रहा हूं। अभी काफी भावनाओं से गुजर रहा हूं। इस शतक को लगाकर बहुत खुश हूं। मैं शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत मेहनत कर रहा हूं। अब नतीजे मेरे पक्ष में आ रहे हैं। इसे देख कर काफी खुश हूं। अफ्रीकी टीम ने नई गेंद से काफी अच्छी गेंदबाजी की। गेंद पुरानी होने के बाद काफी धीमी होते जा रही थी। महाराज काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। इसके बाद भी मैं और तिलक डटे रहे और अंत तक मजबूती से बने रहे। हम आज एक अतिरिक्त आलराउंडर के साथ खेल रहे थे। इसलिए मैंने और तिलक ने फैसला किया था कि हम 40 ओवर के बाद तेजी से बल्लेबाजी करेंगे।’

आपको बता दें कि संजू सैमसन ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ 114 गेंदों पर 6 चौके और 3 चौके की मदद से शानदार 108 रन बनाए। संजू आज जब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे थे उस समय भारतीय टीम के दो विकेट 50 रनों के भीतर गिर गए थे। हालांकि संजू सैमसन ने अपनी पारी में धैर्य का परिचय दिया और एक छोर बनाए रखा। संजू सैमसन ने अफ्रीकी टीम के गेंदबाजों का अच्छी तरीके से सामना किया और हर खराब गेंद पर बड़ा स्ट्रोक लगाया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now