SA vs IND : सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के टी20 रिकॉर्ड की बराबरी की, रनों के मामले में हासिल की बड़ी उपलब्धि

South Africa India Cricket
सूर्यकुमार यादव यादव का जमकर चल रहा है बल्ला

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज सैंट जॉर्जस पार्क में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए यह मैच खास रहा दरअसल, सूर्या ने इस मैच में अपने इंटरनेशनल टी20 करियर में 2 हजार रन पूरे कर लिए हैं।

सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 इंटरनेशनल की 56वीं पारी में 2 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए हैं। उन्होंने इस मामले में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की बराबरी कर ली है। विराट कोहली ने भी अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की 56वीं पारी में 2 हजार रन पूरे किए थे। वहीं इस मामले में पहले स्थान पर पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम का नाम है। उन्होंने टी20 करियर के 52वीं पारी में 2 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए थे। वहीं पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं उन्होंने ने भी 52 टी20 पारी में 2 हजार रन पूरे किए थे।

अब बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और विराट कोहली के बाद सूर्या इस लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं। वहीं पांचवें नंबर पर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का नाम है। उन्होंने 58वीं टी20 इंटरनेशनल पारी में 2 हजार रन पूरे किए थे।

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव को टी20 का स्पेशलिस्ट खिलाड़ी माना जाता है। उनका इस फॉर्मेट में जमकर बल्ला चलता है। सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में 17 अर्धशतक और 3 शतक जड़ चुके हैं। आज के मुकाबले सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 56 रन बनाये जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। सूर्या इस समय आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैकिंग में भी पहले स्थान पर कायम हैं। फैंस यही चाहते हैं कि सूर्यकुमार यादव का बल्ला इसी तरह से टी20 फॉर्मेट में चलता रहे और वह बल्ले से तबाही मचाते रहे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now