केप टाउन के न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच आज से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच शुरु हुआ। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जो पूरी तरह से उनके लिए गलत साबित हुआ। भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 55 रनों पर सिमट गई। मोहमद सिराज (Mohammed Siraj) ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये। सिराज की घातक गेंदबाजी देखकर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिराज ने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर छह विकेट हासिल किये। उनके जबरदस्त परफॉरमेंस को देखकर सूर्यकुमार ने इंस्टा पर दो स्टोरी साझा की। पहली स्टोरी में उन्होंने सिराज के विकेट सेलिब्रेशन का वीडियो लगाया, जबकि दूसरी स्टोरी में उनकी एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा,
खेल गया।
गौरलतब है कि प्रोटियाज टीम के सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल हो पाए थे। टेस्ट फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका का ये भारत के खिलाफ सबसे कम ऑल आउट टोटल है। यह सातवीं बार है जब इस मैदान पर कोई टीम 55 या उससे कम रनों पर ऑल आउट हुई है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अभी काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है, यहाँ से उनकी कोशिश अपनी पहली पारी में ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर बड़ी लीड हासिल करने की होगी।
दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव की बात करें, तो वो इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। हालाँकि, वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेले थे और उनकी अगुवाई में टीम ने सीरीज को 3-1 से जीता था। सूर्या इन दिनों ब्रेक पर हैं और परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं।