भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (SA vs IND) के दूसरे मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है। केपटाउन में खेला गया यह टेस्ट मैच 2 दिन के भीतर सिमट गया और टीम इंडिया ने सीरीज को 1-1 से बराबर किया। भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान जसप्रीत बुमराह- मोहम्मद सिराज का रहा, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी कर जबरदस्त प्रदर्शन किया। मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने केपटाउन में मिली पहली जीत व अपने गेंदबाजों की खूब वाहवाही की है।
भारतीय कप्तान के रूप में दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में पहली जीत दर्ज करने वाले रोहित शर्मा ने कहा कि, 'यह एक बड़ी उपलब्धि है लेकिन सेंचूरियन में हुई गलतियों से हमने सबक लिया। हमने बेहतरीन वापसी की, खासतौर पर हमारे गेंदबाजों ने। हमने बल्लेबाजी भी बेहतरीन की और 100 रनों के पास बढ़त हासिल की। हालांकि उन लगातार छह विकेट के गिरने पर निराशा जरुरी थी। हमें मालूम था कि यह एक छोटा मैच रहने वाला है, इसलिए हर एक रन और बढ़त जरुरी थी।'
रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज और बुमराह को लेकर आगे कहा कि, 'सिराज का स्पेल ऐसा था जोकि कम देखने को मिलता है। हमने अपनी योजना साधारण रखी और बाकी का काम पिच ने कर दिया। सिराज, बुमराह, मुकेश और प्रसिद्ध को इसका पूरा श्रेय जाता है। जब आप विश्व के इस भाग में आते है तो आपको खेलने में मुश्किल होती है लेकिन भारत के बाहर के प्रदर्शन से हम खुश हैं।'
भारतीय कप्तान ने डीन एल्गर को भी उनके करियर पर शानदार बधाई देते हुए कहा कि, 'वह दक्षिण अफ्रीका के एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे। वह टिक कर खेलने वाले बल्लेबाज है और उनके विकेट पर हम बहुत योजना बनाते है। हम उनके योगदान की सराहना करते है। शानदार करियर रहा और हम उन्हें शुभकामाएं देते हैं।'