दक्षिण अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स में हो रहा है। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और पूरी टीम महज 55 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया (Team India) के लिए मोहम्मद सिराज ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए छह विकेट हासिल किये थे। जवाबी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी और 17 के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के विकेट के रूप में टीम को पहला झटका लगा था।
इसके बाद रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला और दोनों ने टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। फिर 72 के कुल योग पर रोहित शर्मा 39 रन बनाकर आउट हुए। फिर विराट कोहली के बल्ले से 46 रनों की बढ़िया पारी निकली। 153 के स्कोर पर टीम ने अपना पांचवां विकेट गंवाया था और 153 पर ही अगले पांच बल्लेबाज भी आउट हो गए। लुंगी एनगीडी ने ओवर हैट्रिक ली। भारतीय टीम के ताश के पत्तों की तरह ढहने को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई हैं।
आइए कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:
(खाने के लिए कुछ लेने गया और भारत के 6 विकेट गिर गए।)
(केप टाउन में आख़िर क्या हो रहा है? 11 गेंदों में शून्य रन पर 6 विकेट।)
(एक नया विश्व रिकॉर्ड- भारत 153/4 से 153/ऑल आउट। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने बिना एक भी रन बनाए 6 विकेट गंवाए।)
(11 गेंदों में 6 विकेट ये कैसे संभव है।)
(टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे खराब पतन। 11 गेंदों में 0 रन देकर 6 विकेट।)
(केप टाउन में क्या हो रहा है। एक दिन में 20 विकेट गिरे और अभी भी लगभग 29 ओवर बाकी हैं। भारत ने अपने आखिरी 6 विकेट सिर्फ 11 गेंदों में बिना कोई रन जोड़े गंवा दिए।)
(बिना कोई रन बनाए 6 विकेट।)