SA vs IND: 'वर्ल्ड कप हार की निराशा से...' भारतीय टीम के हेड कोच ने कही बड़ी बात 

India v Australia: Final - ICC Men
वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को मिली थी हार

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। इस वर्ल्ड कप में लगातार 10 मुकाबले जीतने वाली भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गई थी। इस हार के बाद भारतीय टीम काफी निराश नजर आई थी। हालांकि अब भारतीय टीम फिलहाल 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। जहां इस सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होने वाली है। इस सीरीज के पहले भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप हार से बाहर निकल चुकी है।

सेंचुरियन में होने वाले पहले टेस्ट मैच के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि ‘ये पहले भी हो चुका है। हां ये निराश करने वाली चीज है पर हम उससे आगे बढ़ चुके हैं। खिलाड़ी ऐसे चीजों से आगे बढ़ने में माहिर है। जब आप आउट होते हैं तो आप निराश होते हैं पर आपको दूसरी पारी खेलनी होती है और अगली पारी में अच्छा करना होता है।’

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि ‘हां खिलाड़ी निराश थे। हम सब निराश थे। लेकिन हम इससे आगे बढ़ चुके हैं और अब जो हमारे सामने हैं उसकी तरफ देख रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि आपको भारत के लिए खेलने के लिए किसी तरह की मोटिवेशन की जरूरत होती है। मुझे नहीं लगता है कि हमारे किसी भी खिलाड़ी में मोटिवेशन की कमी है।’

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के इस बयान के बाद अब यह साफ है कि टीम वर्ल्ड कप फाइनल की हार से आगे बढ़ चुकी है। अब भारतीय टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज पर अपना पूरा ध्यान लगाए हुए हैं और इसके लिए जमकर तैयारियां कर रही है। भारतीय टीम यही चाहेगी कि वह अफ्रीकी टीम को उनके घर में मात दे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now