भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज आज से शुरू हो गई है। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। भारत के लिए यह टेस्ट सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि टीम आज तक दक्षिण अफ्रीका को उनके घर में टेस्ट सीरीज में मात नहीं दे पाई है। ऐसे में इस बार भी यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या भारतीय टीम इस बार टेस्ट सीरीज में अफ्रीकी टीम को उनके घर में हरा पाएगी। इस बड़े सवाल का जवाब सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी दिया है।
भारतीय टीम के पूर्व महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पूरा भरोसा है कि टीम इस बार 2024 की शानदार शुरुआत अफ्रीकी धरती पर टेस्ट सीरीज जीतकर करेगी। सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट में सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि ‘मुझे लगता है भारतीय टीम सीरीज जीतेगी क्योंकि दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले जैसी नहीं है। दक्षिण अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फॉर्म में नहीं है इसलिए भारत के पास यह मैच जीतने का शानदार मौका है।’
सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि ‘अनुभव के मामले में भारतीय टीम अफ्रीकी टीम से आगे है। टीम को दक्षिण अफ्रीका के में विराट कोहली और रोहित शर्मा के अनुभव का भरपूर फायदा मिलेगा। भारतीय बल्लेबाज सभी मैचों में बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं। यदि आपने देखा है तो विराट कोहली और रोहित शर्मा के होना टीम के लिए अच्छा है। इसलिए स्पष्ट रूप से मुझे लगता है कि भारतीय टीम नए साल का जश्न जीत के साथ मनाएगी।’
आपको बता दें कि भारतीय टीम पिछले 8 टेस्ट सीरीज में 7 सीरीज हारी है। टीम सिर्फ साल 2010 में टेस्ट सीरीज को ड्रॉ करने में कामयाब हो पाई थी। उस समय टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी कर रहे थे।