भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। इस दौरे पर भारत को 26 दिसंबर से अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ना है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम जमकर तैयारियां कर रही है। भारत के लिए इस सीरीज से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) वापसी करने जा रहे हैं। अब इस सीरीज के शुरू होने से पहले विराट कोहली का एक इंटरव्यू सामने आया है। जिसमें वह टेस्ट क्रिकेट की जीत और इस फॉर्मेट को लेकर बड़ी बाते कहते हुए नजर आ रहे हैं।
स्टार स्पोर्ट्स ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में विराट कोहली ने कहा कि ‘मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट ही खेल की नींव है। यही इतिहास, संस्कृति और विरासत है। यह फॉर्मेट सबकुछ है। आप चार से पांच दिनों के बाद दूसरे मैच की ओर आते हैं। इस फॉर्मेट का अनुभव बाकी सभी चीजों से काफी अलग है।’
विराट कोहली ने इस वीडियो में आगे कहा कि ‘एक खिलाड़ी के तौर पर अपनी टीम को लंबी पारी खेलकर टेस्ट मैच में जिताना एक अलग संतुष्टि का एहसास कराता है। मुझे यह फॉर्मेट पसंद है इसलिए सफेद कपड़ों में खेलना ही मेरे लिए सब कुछ है। देश के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलना। टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना देखना और एक टेस्ट क्रिकेटर होने पर मुझे वाकई में काफी सम्मानित महसूस कराता है।’
आपको बता दें कि विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 के बाद यह पहली बार है जब विराट कोहली इंटरव्यू देते हुए नजर आए हैं। वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली का बल्ला जमकर चला था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 765 रन बनाए थे। विराट कोहली जिस फॉर्म में चल रहे हैं उसे देख फैंस को यही उम्मीद है कि उनका बल्ला अफ्रीका के खिलाफ भी जमकर चलेगा।