टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उन्हें टीम के साथी खिलाड़ी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) के साथ चिल करते देखा जा सकता है। ये तीनों खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका में चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज (SA vs IND) में मेन इन ब्लू टीम का हिस्सा हैं।
रिंकू सिंह और कुलदीप यादव को वनडे सीरीज में दो-दो मैच खेलने को मिले, जबकि युजवेंद्र चहल को एक मैच में भी प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बनाया गया। हालाँकि, इसके बावजूद यूजी प्रोटियाज दौरे पर काफी एन्जॉय कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें वो कुलदीप और रिंकू के साथ चिल मोड में नजर आ रहे हैं।
चहल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,
मेरे भाइयों के साथ एन्जॉय करता हुआ। साउथ अफ्रीका डायरीज।
गौरतलब है कि घरेलू क्रिकेट में उम्दा प्रदर्शन करने के बाद युजवेंद्र चहल की भारतीय टीम में वापसी हुई है। उससे पहले वर्ल्ड कप 2023 के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी। इसके अलावा उन्हें टी20 टीम से भी ड्राप कर दिया गया है।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए दिया 297 रनों का टारगेट
पार्ल में खेले जा रहे तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम की शरुआत अच्छी नहीं रही और 49 के स्कोर पर भारत के दो विकेट गिर गए थे। इसके बाद संजू सैमसन ने कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 114 गेंदों में 108 रन बनाए और तिलक वर्मा ने भी 52 रनों की अहम पारी खेली। इन पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर 296 रन बनाये।