मुंबई इंडियंस की नई टीम को मिली हार, कप्तान ने दिया बड़ा बयान

Rahul
Photo Courtesy : SA20 League 2023
Photo Courtesy : SA20 League 2023

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में आयोजित SA20 लीग में कल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) फ्रैंचाइज़ी की नई टीम एमआई केपटाउन (MI Cape Town) और सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) के बीच टूर्नामेंट का 9वां मैच खेला गया। इस मैच को सनराइजर्स की टीम ने आखिरी ओवर में अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई केपटाउन ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स ने इस टार्गेट को 19.3 ओवर में ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हार से मिली निराशा के बाद एमआई केपटाउन के कप्तान और दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने बड़ा बयान दिया है।

एमआई केपटाउन ने अपने चौथे मुकाबले में दूसरा मुकाबला गँवा दिया है, जबकि दो में टीम को जीत मिली है सनराइजर्स के खिलाफ मिली। हार के बाद कप्तान राशिद खान ने कहा कि, 'यह एक करीबी मैच था, हमने 15 से 20 रन कम बनाये थे। लेकिन हमने अच्छा संघर्ष किया और कुल मिलाकर यह अच्छा प्रदर्शन रहा, विशेषकर जिस तरह से हमने गेंदबाजी से अंत में वापसी की। अभी भी कुछ चीजों के बारे में सोचना है और अगले मैच में हम मजबूती से वापसी करेंगे। आगामी मैचों पर ध्यान देने की जरूरत है और हर कोई टीम के प्रति अपनी भूमिका जानता है। अगला मैच हमारा घरेलू मैच होगा और हम अपना सौ प्रतिशत देंगे।'

आपको बता दें कि राशिद खान की कप्तानी में एमआई केपटाउन ने अभी तक औसतन प्रदर्शन किया है। पहले चार मुकाबलों में टीम को दो में हार और दो में जीत मिली है जिसके चलते केपटाउन की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है। एमआई केपटाउन का अगला मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप से ही 18 जनवरी को खेला जायेगा। राशिद खान के प्रदर्शन की बात करें तो बल्लेबाजी में उन्होंने 5 रनों का योगदान दिया, जबकि गेंद से वह काफी किफायती साबित हुए और अपने चार ओवर में 23 रन देकर 1 अहम विकेट अपने नाम किया।

Quick Links