सनराइजर्स के कप्तान ने टीम को जीत दिलाने के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

Rahul
Photo Courtesy : SA20 League 2023
Photo Courtesy : SA20 League 2023

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के सहारा ओवल में कल SA20 लीग का नौवां मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) और एमआई केपटाउन (MI Cape Town) के बीच खेला गया। इस मुकाबले को सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) और युवा बल्लेबाज ट्रिसटन स्टब्स की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत अंतिम ओवर में चार विकेट से जीत लिया। एडेन मार्करम ने 35 गेंदों पर 50 रनों की शानदार पारी खेली जिसके चलते उन्हें 'मैन ऑफ़ द मैच' का ख़िताब दिया गया। अपने इस अवॉर्ड और टीम की जीत पर कप्तान मार्करम ने मैच के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

SA20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को अपनी पहली जीत मिली, जिसके बाद कप्तान एडेन मार्कराम ने कहा कि, 'मेरे लिए बड़ी राहत की बात है क्योंकि अंतिम ओवरों में हमने अपने लिए मुकाबले को थोड़ा कठिन बना लिया था। मैं अंत में वहां रहना और मैच खत्म करना चाहता था। हमें फिनिश लाइन की ओर ले जाने का श्रेय स्टब्स को जाता है। मैं अंत में थोड़ा नर्वस था, लेकिन निश्चित रूप से खुश भी था। इस टूर्नामेंट में गलती की गुंजाइश काफी कम है और मुझे लगा कि 160 आसान स्कोर है। मुझे लगता है कि अगर हम छोटी-छोटी चीजों को ठीक कर लें तो इससे हमें आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।'

आपको बता दें कि इससे पहले सनराइजर्स ईस्टर्न केप को पहले दो मुकाबलों में प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ लगातार हार मिली थी। लेकिन अब सनराइजर्स ने इस टूर्नामेंट में अपना खाता खोल लिया है। इससे पहले 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और सिर्फ 9 रन तक 2 विकेट गिर गए। हालांकि इसके बाद कप्तान एडेन मार्करम और सरेल इरवी ने बेहतरीन साझेदारी कर टीम की राह आसान कर दी। एडेन मार्करम ने सिर्फ 35 गेंद पर 7 चौके की मदद से 50 रन बनाए और सरेल इरवी ने 41 रनों का योगदान दिया। अंत में युवा बल्लेबाज ट्रिसटन स्टब्स ने सिर्फ 18 गेंद पर 30 रन बनाए, और टीम को टूर्नामेंट की पहली जीत दिला दी।

Quick Links