‘SA20 में दक्षिण अफ्रीका का IPL बनने की क्षमता’, सनराइजर्स के कप्तान ने कही बड़ी बात 

Australia v South Africa - ICC Men
ऐडन मार्करम ने पिछले सीजन जीता था खिताब

दक्षिण अफ्रीका टी20 क्रिकेट लीग (SA20) के लिए फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। 10 जनवरी से शुरू होने वाले इस क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन के लिए लगभग पूरी तैयारियां हो चुकी है। अफ्रीका के घरेलू फैंस बेसब्री से इसके शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। इस रोमांचक लीग के शुरू होने से पहले सीजन की चैंपियन टीम सनराइजर्स इस्टर्न कैप के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि SA20 लीग अफ्रीका का आईपीएल बनने की क्षमता रखता है।

SA20 लीग के दूसरे सीजन के शुरुआत से पहले कैप्टन मीट में पत्रकारों से बात करते हुए एडेन मार्करम ने कहा कि ‘यह बहुत रोमांचक है। पिछले साल इसका हिस्सा बनना यह एक शानदार टूर्नामेंट था और मेरे अनुसार यह एक शानदार शुरुआत थी। धीरे-धीरे यह एक बड़ा टूर्नामेंट होगा। पिछले कई सालों से आईपीएल बहुत सफल रहा और इसे बहुत प्यार मिला। मुझे लगता है कि SA20 हर खिलाड़ी का विकास करेगा।’

एडेन मार्करम के अलावा पार्ल रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर ने भी SA20 लीग की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ‘पिछले सीजन जो हुआ जो सफलता हमें मिल उसे देखते हुए मैं काफी रोमांचित हूं और इस सीजन के लिए तैयार हूं। बड़ा क्राउड, खूब सारा मनोरंजर और कुछ शानदार खिलाड़ी। यह काफी बड़ा है। आईपीएल भी है और फिर यह प्रतियोगिता है इसलिए आप जितना अधिक खेलेंगे उतना अधिका अनुभव प्राप्त करेंगे। जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए ये टूर्नामेंट एक शानदार मंच प्रदान करता है।’

एडेन मार्करम और डेविड मिलर की बातों से साफ है कि फैंस के साथ-साथ ये खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले सीजन की कामयाबी को देखते हुए इस सीजन SA20 और भी ज्यादा नाम कमाना चाहेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications