सनराइजर्स ने लगातार दूसरी बार SA20 के फाइनल में बनाई जगह, इंग्लैंड के बल्लेबाज ने खेली जबरदस्त पारी

Rahul
Photo Courtesy : Sportzpics via ESPNcricinfo
Photo Courtesy : Sportzpics via ESPNcricinfo

दक्षिण अफ्रीका में चल रही SA20 लीग के प्लेऑफ्स की शुरुआत कल से हो चुकी है। पहले क्वालीफ़ायर में सनराइजर्स इस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) की भिड़ंत डरबन सुपर जायन्ट्स (Durban Super Giants) से हुई। बारिश से बाधित इस मुकाबले को एडेन मार्करम के नेतृत्व में सनराइजर्स ने एकतरफा अपने नाम किया। SA20 लीग के दूसरे सीजन में लगातार फाइनल में पहुँचने का कारनामा सनराइजर्स की टीम ने किया है। गतविजेता सनराइजर्स ने डरबन की टीम को 51 रनों से हराया। आपको बता दें कि सनराइजर्स ने पिछले संस्करण का खिताब अपने नाम किया हुआ है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स इस्टर्न केप की टीम सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत की। जॉर्डन हर्मन और डेविड मलान ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। जॉर्डन हर्मन ने 19 गेंदों पर 21 रन बनाये और केशव महाराज को अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद बल्लेबाज करने आये टॉम एबेल भी 2 रनों के निजी स्कोर पर केशव महाराज का शिकार बने। तीसरे विकेट के लिए कप्तान एडेन मार्करम ने मलान के साथ एक सधी हुई साझेदारी की। डेविड मलान ने 63 रनों को बेहतरीन पारी खेली जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा, जबकि कप्तान मार्करम ने भी 30 रनों का अहम योगदान दिया। सनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 157 रन बनाये और डरबन के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।

158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर जायन्ट्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही। पहले 3 विकेट डरबन की टीम ने 13 रनों पर गंवा दिए जिसमें मैथ्यू ब्रीट्ज्के, टोनी डी जोर्जी और जेएज स्मट्स का विकेट शामिल रहा। अनुभवी बल्लेबाज क्विंटन डी कोक ने वियान मल्डर के साथ 44 रनों की अहम साझेदारी की लेकिन डी कोक भी केवल 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मध्यक्रम में हेनरिक क्लासेन से टीम को काफी उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने भी केवल 23 रनों का योगदान दिया। मल्डर ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 38 रन बनाये और पूरी टीम 106 रनों पर ढेर हो गई। सनराइजर्स के लिए मार्को जानसेन और ओटनील बार्टमैन ने 4-4 विकेट प्राप्त किये।

Quick Links