World Cup 2023 के फाइनल में हारने के बाद सचिन तेंदुलकर भारतीय खिलाड़ियों को दिलासा देते आये नजर, देखें तस्वीरें 

Neeraj
Photo Courtesy: Sportskeeda Instagram
Photo Courtesy: Sportskeeda Instagram

19 नवंबर का दिन शायद ही कोई भारतीय फैन याद रखना चाहेगा, क्योंकि इसी दिन भारत (Team India) को वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के हाथों से छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 2011 के बाद टीम इंडिया का वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर से टूट गया। इस हार के बाद भारतीय खिलाड़ी काफी दुखी नजर आये, जिसके बाद सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) उन्हें दिलासा देते दिखे।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (54) और केएल राहुल (66) की पारियों की मदद से सभी विकेट खोकर 240 रन बनाये थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को ट्रैविस हेड की 137 रनों की उम्दा शतकीय पारियों की मदद से महज 43 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मैच के खत्म होने के बाद विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और खुद कप्तान रोहित शर्मा भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान सचिन तेंदुलकर भारतीय खेमे में पहुंचकर खिलाड़ियों से बात करते हुए उन्हें सांत्वना देते दिखे।

आप भी देखें यह तस्वीरें:

विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट के दौरान लाजवाब रहा। किंग कोहली इस संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। 35 वर्षीय बल्लेबाज ने खेले 11 मैचों में 95.62 की शानदार औसत से 765 रन बनाये।

इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और छह अर्धशतकीय पारियां निकली। टूर्नामेंट के दौरान विराट ने कई रिकॉर्ड तोड़े। इनमें से सबसे अहम सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला रहा। वहीं, अब वो इस फॉर्मेट में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now