देशभर में गणेश चतुर्थी महोत्स्व की धूम है। महाराष्ट्र में यह त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। भारत के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने इस पावन पर्व पर मंगलवार को अपने घर में गणपति बप्पा की स्थापना की। इस अवसर पर पूरे अंबानी परिवार ने साथ मिलकर गणेश जी की पूजा अर्चना की। वहीं इस दौरान एंटीलिया में एक शानदार ग्रैंड पार्टी का आयोजन हुआ जिसमें बॉलीवुड अभिनेताओं से लेकर टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के स्टार खिलाड़ियों ने शिरकत की।
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इस सेलिब्रेशन में अपनी पत्नी अंजलि, बेटी सारा और बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ पहुंचे। वहीं स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ इस समारोह का हिस्सा बने। दोनों ने मीडिया के सामने पोज देते हुए तस्वीरें भी क्लिक करवाई। श्रेयस अय्यर भी गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे।
भारतीय टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या अपने बड़े भाई क्रुणाल पांड्या और उनकी पत्नी पंखुड़ी शर्म और इशान किशन के साथ के साथ गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे। मीडिया के सामने पोज देते हुए दोनों भाई बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के साथ मस्ती-मजाक करते नजर आये।
वहीं अगर क्रिकेट की बात करें तो एशिया के चैंपियन बनने के बाद, अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा पहले ही चुकी है। रोहित शर्मा की गैरमौजुदी में पहले दो मुकाबलों में केएल राहुल टीम की कमान संभालते हुए दिखेंगे और तीसरे मैच में वह टीम के अन्य प्रमुख खिलाड़ियों के साथ टीम में वापसी करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
तीसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल* (फिटनेस के आधार पर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।