सचिन तेंदुलकर ने बताया कि कैसे शोएब अख़्तर की गेंद पर लगाया था वो ऐतिहासिक छक्का

2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान मैच से पहले सो नहीं पाए थे सचिन
2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान मैच से पहले सो नहीं पाए थे सचिन

अगर आप सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के फैन हैं, तो आपको शोएब अख़्तर (Shoaib Akhtar) की गेंद पर पॉइंट्स के ऊपर से लगाया हुआ शानदार छक्का जरूर याद होगा। सचिन ने उस शॉट को याद करते हुए बताया है कि उस वक्त उनके दिमाग में क्या चल रहा था। बता दें कि सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 75 गेंदों में 98 रनों की एक मैच विनिंग पारी खेली थी। उस पारी की शुरुआत में सचिन ने दुनिया के सबसे फास्ट बॉलर शोएब अख़्तर की गेंद पर एक शानदार अपर-कट लगाया था। सचिन ने हाल ही में अपनी उन सभी यादों को याद किया है।

2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान मैच से पहले सो नहीं पाए थे सचिन

इंडिया टुडे कॉन्क्लैव 2023 में बात करते हुए सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में हुए भारत-पाकिस्तान मैच की बातों को याद किया। सचिन ने बताया कि,

"मैं मैच से पहले पूरी रात सो नहीं पाया था, क्योंकि आपको पता है कि पाकिस्तान का मैच हमेशा बड़ा होता है। जब लोगों को इस मैच के बारे में पता चला तो वो ये बातें करने लगे कि इस मैच में तो इंडिया को किसी भी कीमत पर जीतना ही होगा, बाकी मैचों में क्या होगा,उससे फर्क नहीं पड़ता। तो मैंने कहा कि, तुम्हारा क्या मतलब है? तो वहां उतना दबाव और उम्मीदें थी।"

उस मैच की शुरुआत में शोएब अख़्तर खतरनाक गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन सचिन उन्हें उतना ही अच्छा जवाब भी दे रहे थे। उसी बीच सचिन ने एक ऐसा शॉट खेला, जिसकी चर्चा आज 20 सालों के बाद भी होती है। सचिन ने उस शॉट के बारे में बात करते हुए कहा कि,

"इस तरह के शॉट को प्लान करके नहीं खेला जाता है। इसके लिए जब आप गेंद को देखते हैं और आपके पास उसे खेलने का टाइम होता है, तो आप उसे खेलते हैं। उस टाइम भी एकदम ऐसा ही हुआ था। मैंने देखा कि गेंद ऑफ स्टंप से थोड़ा बाहर है और वो थोड़ी शॉर्ट भी थी।"

लिहाजा, इस तरह से सचिन ने अपर-कट लगाया था, जिसपर गेंद पॉइंट के ऊपर से 6 रन के लिए चली गई थी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment