'मैं 50 का नहीं 25 साल का हूँ', सचिन तेंदुलकर ने दिया अपने फैन्स को धन्यवाद

Red Carpet - 2020 Laureus World Sports Awards - Berlin
सचिन तेंदुलकर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ख़ास सम्मान मिला था

क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 24 अप्रैल को अपना 50वां जन्मदिन मनाया थ।ा क्रिकेट वर्ल्ड से लेकर सोशल मीडिया पर उनके फैन्स ने उनके इस जन्मदिन को काफी ख़ास बनाया और उन्हें करोड़ो शुभकामानाएं दी। अपने फैन्स और साथी खिलाड़ियों का धन्यवाद सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया के माध्यम से किया और एक भावुक सन्देश लिखा है। सचिन तेंदुलकर का योगदान न केवल भारतीय क्रिकेट में रहा बल्कि विश्व क्रिकेट में उनके नाम के चर्चे देखने को मिले हैं ।

सिडनी से लेकर शारजाह तक सचिन तेंदुलकर का सम्मान उनके 50वें जन्मदिन पर किया गया। ऐसे में सचिन ने ट्विटर के जरिये अपने फैन्स और उनको सम्मान देने वाले लोगों को लेकर लिखा है कि, 'आप मैदान पर जो ट्रॉफी जीतते हैं उसके साथ-साथ मैदान के बाहर दोस्ती भी जीवन को खास बनाती है। आप सभी का इतना प्यार और स्नेह प्राप्त करना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। आप सभी ने मुझे जो खूबसूरत तस्वीरें, वीडियो और संदेश भेजे हैं, उससे मुझे जो ख़ुशी मिली है उसे समझाने के लिए मेरे पास शब्द कम हैं। शुभकामनाओं के लिए सभी का धन्यवाद। मैं 50 का नहीं हूँ - मैं 25 साल के अनुभव के साथ केवल 25 साल का हूँ।'

सचिन तेंदुलकर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ख़ास सम्मान मिला था। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ने सचिन और ब्रायन लारा के नाम पर गेट का अनावरण किया, तो शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में उनके नाम पर क्रिकेट स्टैंड को लॉन्च किया गया था। सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट की दुनिया से भी बहुत सारी शुभकामनायें मिली, जिसमें भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, हरभजन सिंह और वीरेंदर सहवाग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल रहा। सचिन फ़िलहाल आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के साथ मेंटर के रूप में जुड़े हुए हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications