ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) के निधन को एक साल का समय हो गया है। आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया सहित वर्ल्ड क्रिकेट के लिए एक दुखद खबर सामने आई थी। पूर्व महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न का निधन पिछले साल 4 मार्च को हार्ट अटैक की वजह से होना बताया गया था। शेन वॉर्न की उम्र महज 52 साल थी। उनकी पुण्यतिथि पर सभी खिलाड़ी उन्हें याद कर रहे हैं लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी और ख़ास दोस्त रहे टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने उन्हें याद करते हुए भावुक सन्देश सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने दोस्त शेन वॉर्न को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा कि, 'हमने मैदान पर कुछ यादगार मुकाबले खेले थे और इसके बाद भी उतने ही यादगार पल भी साझा किए थे। मैं आपको न केवल एक महान क्रिकेटर के रूप में बल्कि एक अच्छे दोस्त के रूप में भी याद करता हूं। मुझे यकीन है कि वॉर्नी, आप अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और करिश्मा से स्वर्ग को पहले से कहीं अधिक आकर्षक जगह बना रहे होंगे।' सचिन तेंदुलकर का यह भावुक सन्देश लोगों ने भी काफी पसंद किया है और उनके दुःख में शामिल हुए हैं।
शेन वॉर्न के साथ सचिन ने अपनी एक पुराने फोटो साझा की और यह भावुक सन्देश लिखा है। आपको बता दें कि शेन वॉर्न की मैनेजमेंट टीम की पुष्टि के बाद पिछले साल आज ही के दिन वह अपने विला में अचेत पाए गए थे। इसके बाद डॉक्टरों के काफी प्रयासों के बाद भी उनको जीवित नहीं किया जा सका था। उनकी मृत्यु से पूरा क्रिकेट वर्ल्ड सदमे में था। टेस्ट क्रिकेट में शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 145 मुकाबले खेले। इनमें उनके नाम 708 विकेट है जो कि सबसे ज्यादा विकेट की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।