सचिन तेंदुलकर ने बताई वर्ल्ड कप 2011 सेमीफाइनल की कहानी, जब IND vs PAK मुकाबले से पहले दिया था ऐतिहासिक भाषण

Pakistan v India - 2011 ICC World Cup Semi-Final
Pakistan v India - 2011 ICC World Cup Semi-Final (Image - getty)

भारत के महान क्रिकेटर और दुनिया में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन और शतक बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने उस खास भाषण को याद किया है, जो उन्होंने वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2011) में पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मैच से पहले अपने टीम के खिलाड़ियों के सामने दिया था।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 का सेमीफाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच पंजाब के मोहाली में स्थित पीसीए स्टेडियम में खेला गया था। उस मैच के लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्री भी मैदान पर आने वाले थे। सचिन ने उस मैच से पहले अपने द्वारा अपने टीम के साथियों के सामने दिए गए एक यादगार भाषण को याद किया है।

2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले सचिन ने दिया था भाषण

आईसीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक सचिन ने बताया, "उस दिन हमेशा की तरह साधारण माहौल नहीं था, क्योंकि वो 2011 में वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच था। भारत पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाला था। दोनों देशों के प्रधानमंत्री वहां आने वाले थे। तो, सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी थी।"

दरअसल, उस दिन मैच से पहले का लंच नहीं आ पाया था और टीम के खिलाड़ी भूख से परेशान होने लगे थे। सचिन ने आगे बताया,

"हमें मैदान पर जाना था और हमारे नॉर्मल रूटीन के हिसाब से आप जानते ही हैं कि, जब आप मैदान पर जाते हैं तो आपको मैच से पहले लंच मिलता है और फिर आप फील्ड पर वॉर्म-अप सेशन्स के लिए जाते हैं और फिर धीरे-धीरे गेम में शामिल हो जाते हो। उस दिन सुरक्षा कारणों की वजह से हमारा खाना मैदान तक नहीं पहुंच पाया और पूरी टीम परेशान हो गई। पूरी टीम पूछ रही थी कि लंच किधर है? वो वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच था और हमें अपने आप को तैयार करना था।"

जब हम मैदान पर वॉर्म-अप सेशन के लिए गए तब भी टीम के कुछ लड़के लंच के लिए बातें कर रहे थे। उसके बाद मैंने सोचा कि मुझे एक सीनियर खिलाड़ी के नाते टीम के साथियों को समझाना चाहिए और मैंने वही किया। उन्होंने कहा,

"हम लोग एक हडल में थे और तब मैंने उनसे बात की। मैंने कहा कि दुनिया को इस बात की परवाह नहीं है कि हमने प्री मैच लंच किया है या नहीं। यह वर्ल्ड कप सेमीफाइनल है। अगर आप भूखे हो तो दुनिया को दिखाओ कि आप कितने ज्यादा रन बना सकते हो और कितने ज्यादा विकेट ले सकते हो। इसमें उनकी रुचि है। यह बात जानने में किसी को इंटरेस्ट नहीं है कि आपने लंच या नाश्ता किया है या नहीं। किसी को भी नहीं। यह वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच है। मैदान पर जाओ और अपने आप को साबित करो।"

सचिन तेंदुलकर के इस ऐतिहासिक भाषण को सुनने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच के दिन वॉर्म-अप किया था और उसके बाद मैच में भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराया था। उस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 115 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 85 रन बनाए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया था।

Quick Links