भारत (India Cricket Team) के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक बेहद शानदार वीडियो पोस्ट किया है, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो में नजर आया कि सचिन तेंदुलकर अपनी कार में बैठकर किसी जगह जा रहे हैं और बीच रास्ते मोटर बाइक पर एक शख्स मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की 10 नंबर जर्सी पहने कही जा रहा था।
उस शख्स की जर्सी पर 10 नंबर के साथ लिखा था, 'तेंदुलकर। आई मिस यू।' सचिन तेंदुलकर की गाड़ी ने इस शख्स का पीछा किया और एक खाली सड़क पर इसको रोका।
यह व्यक्ति जब अपनी मोटर बाइक से उतरा तो सचिन तेंदुलकर ने पूछा कि एयरपोर्ट का रास्ता कहां है? तब तेंदुलकर को देखते ही फैन खुशी से झूम उठा। उसने भगवान का शुक्रिया अदा किया और कहा कि मुझे मेरे भगवान आज मिल गए।
सचिन तेंदुलकर ने शख्स का नाम पूछा तो पता चला कि वो हरीश कुमार हैं। हरीश ने सचिन तेंदुलकर को अपनी एक डायरी दिखाई, जिसमें भारतीय क्रिकेट के कुछ पुराने फोटो थे। उसने अपने हाथ पर कोई टैटू भी बनवाया, जो वीडियो में नजर नहीं आया।
तेंदुलकर यह सब देखकर बेहद खुश हुए और उन्होंने हरीश की डायरी के कुछ पन्ने मोड़कर देखे व उनकी जमकर सराहना की। जाने से पहले तेंदुलकर ने हरीश से कहा कि सबसे अच्छी आदत आपने ये अपनाई कि गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहने हैं। हम भी कार में बैठते समय सीट बेल्ट लगाते हैं। सुरक्षा सबसे जरूरी है।
इस दौरान हरीश कुमार ने सचिन तेंदुलकर से उनका आटोग्राफ मांगा और इस पूरे खुशनुमा पल को अपने कैमरे में कैद किया। तेंदुलकर ने हरीश से उनका नाम पूछा और उनकी डायरी पर खुशी-खुशी ऑटोग्राफ दिया। हरीश ने तेंदुलकर को जाने से पहले जय हिंद कहकर विदाई दी।
तेंदुलकर ने इस वीडियो को शेयर करके कैप्शन लिखा, 'सचिन की मुलाकात तेंदुलकर से हुई। मेरा दिल आनंद से भर जाता है जब इतना लोगों का प्यार मुझे मिलता है। यह लोगों का प्यार है जो किसी भी किनारे से बिना उम्मीद किए आ जाता है और जिंदगी को खास बनाता है।'
यह वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया है। बता दें कि सचिन तेंदुलकर के नाम बल्लेबाजी के असंख्य रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्हें क्रिकेट का भगवान माना जाता है। तेंदुलकर को महानतम बल्लेबाजों की श्रेणी में रखा जाता है। वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं।