आयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर 'प्राण-प्रतिष्ठा' (Pran Patishta Ceremony) का ऐतिहासिक पल आ गया। पीएम मोदी के हाथों आज यह पावन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस धार्मिक उत्सव का हिस्सा बनने के लिए भारी संख्या में राम भक्त पहले ही अयोध्या पहुंच गए थे। वहीं, इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई बड़ी हस्तियों को भी खास तौर पर आमंत्रित किया गया था, इनमें क्रिकेट के कई खिलाड़ियों के नाम भी शामिल रहे।
बता दें कि इस कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, अनिल कुंबले, वेंकटेश प्रसाद और भारत की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज अपनी हजारी लगवाने पहुंचे। हालाँकि, इस दौरान कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जो आमंत्रित किया जाने के बाद समारोह का हिस्सा नहीं बन पाए। इनमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, एमएस धोनी समेत अन्य क्रिकेटरों के नाम शामिल हैं।
इस दौरान सचिन तेंदुलकर को बैठने के लिए 10 नंबर वाली कुर्सी दी गई, जो उनका जर्सी नंबर भी रह चुका है। भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कहा,
यह अद्भुत अवसर है। मैं इसका हिस्सा बनकर धन्य हूं। यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम अयोध्या आते रहेंगे। अयोध्या की यह मेरी पहली यात्रा है। मुझे उम्मीद है कि हम भगवान के आशीर्वाद के लिए आते रहेंगे।
वहीं, पूर्व महिला कप्तान मिताली राज ने कहा,
मुझे लगता है कि जब कोई किसी धार्मिक स्थान पर होता है तो उसे क्या महसूस होता है। हम सभी बहुत लंबे समय से यह चाहते थे और मुझे लगता है कि इस बड़े अवसर पर यहां आना मेरे लिए अच्छा है।
गौरतलब है कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजाकर 30 मिनट 32 सेकंड का मुहूर्त चुना गया था। तय समय पर पीएम मोदी के हाथों सभी धार्मिक गतिविधियों को पूरा करने के बाद सभी ने राम लल्ला की भव्य मूर्त के दर्शन किये।