Saeed Anwar: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कप्तान सईद अनवर का महिला सशक्तिकरण और उनके वित्तीय स्वतंत्रता को लेकर एक बेतुके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। इस वीडियो में अनवर ने दावा किया कि पाकिस्तान में तलाक के बढ़ रहे मामलों के लिए कामकाजी महिलाएं जिम्मेदार हैं।
वीडियो में सईद अनवर ने पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान में बढ़ रहे तलाक के मामलों पर अफ़सोस जताया। इसके लिए उन्होनें महिलाओं के अपने घर से बाहर काम करने और वित्तीय स्वायत्तता की आज़ादी हासिल करने के फैसले को सबसे ज्यादा जिम्मेदार बताया।
अनवर ने कहा कि मैं दुनिया के कई देश का दौरा कर चुका हूं। मैं अभी ऑस्ट्रेलिया, यूरोप से लौटा हूं। युवा पीड़ित हैं, परिवार बुरी स्थिति में हैं। शादीशुदा जोड़ियों में मतभेद हैं। स्थिति इतनी खराब है कि उन्हें पैसे के लिए अपनी महिलाओं से काम कराना पड़ता है।
शॉन टैट और केन विलियमसन ने मुझे अपने घर बुलाया- अनवर
वीडियो में अनवर ने यह भी दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर एक मेयर से जब उनकी बात हुई थी, तो मैंने उनसे पूछा था कि आपके यहां ड्रग्स, डिप्रेशन और खुदकुशी के मामले क्यों बढ़ रहे हैं, तो उन्होंने बताया कि जब से हमने महिलाओं को काम करने की इजाजत दी है, तभी से हमारा कल्चर बर्बाद हो गया है। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी शॉन टैट ने मुझे बुलाया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भी मुझे बुलाया। उन्होंने मुझसे पूछा कि हमारे हालात कैसे सही हो सकते हैं।
पाकिस्तान में तीन साल में 30 प्रतिशत तलाक के मामले बढ़ गए हैं- अनवर
दाएं हाथ के पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने ने वीडियो में यह भी कहा कि पाकिस्तान में जब से महिलाएं नौकरी करने लगी हैं, तीन साल में 30% तलाक के मामले में बढ़ गए हैं। अब महिला कहती है, जाओ दफा हो जाओ, मैं खुद कमा सकती हूँ। ये एक पूरा गेम प्लान है, जब तक आपको इसकी हिदयात मिलेगी नहीं, तब तक आप इस गेम प्लान को समझ नहीं सकते। आप अंधे हो चुके हो। आपके सामने सांप और रस्सी है लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा। जब आँख खुलेगी तब मालूम चलेगा।
अनवर को अपने इस बयान की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ लग रही है। फैंस का मानना है कि यह 2024 है और अनवर सोचते हैं कि महिलाओं का वर्कफोर्स में शामिल होना समाज को नष्ट करने का गेम प्लान है।
अनवर के भद्दे बयान पर आई कुछ प्रतिक्रियाएं:
(एक क्रिकेटर के रूप में इनका मैं फैन रहा हूं, उससे ऐसे विचार सुनना निराशाजनक है। सईद अनवर पाकिस्तान के लिए एक अद्भुत ओपनर थे।)
(सईद अनवर को क्या दिक्कत है? एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज लेकिन लगता है कि अब वह अपनी राह से भटक गए हैं।)
(ये हैं रिटायर क्रिकेटर सईद अनवर और इनके जैसे लोगों के कारण ही पाकिस्तान में आज भी महिलाओं पर अत्याचार होता है। इन पर और उन सभी पर शर्म आती है जो समान मानसिकता रखते हैं।)
(पाकिस्तानी क्रिकेटर सिर्फ खुले टाइमबम हैं। सईद अनवर एक अच्छे बल्लेबाज हो सकते हैं लेकिन वह अत्यधिक विकसित आतंकवादी हैं।)