नेपाल क्रिकेट टीम (Nepal Cricket Team) के लेग स्पिन गेंदबाज संदीप लामिचाने (Sandeep Lamichhane) को घरेलू मैदानों पर होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए शामिल किया जा सकता है। क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के अंतर्गत होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में नेपाल, नामीबिया और स्कॉटलैंड हिस्सा लेंगी। इस अहम सीरीज के लिए संदीप लामिचाने का नाम राष्ट्रीय टीम में आ सकता है। पिछले साल लामिचाने पर सितंबर महीने में एक नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती करने का गंभीर आरोप लगा था। हालांकि फ़िलहाल वह जमानत पर बाहर हैं।
त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए नेपाल की टीम की घोषणा 10 फरवरी तक होने की संभावना है। पंजीकरण उद्देश्यों के लिए आईसीसी को भेजे गए 14 सदस्यीय टीम में उनका नाम है क्योंकि यह सीरीज एक आईसीसी टूर्नामेंट में आती है लेकिन टीम की आधिकारिक घोषणा में उनका नाम होगा या नहीं यह देखना बाकी है। पिछले हफ्ते नेपाल क्रिकेट बोर्ड (Nepal Cricket Board) ने संदीप लामिचाने पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है। संदीप को टीम के साथ सीरीज से पहले हुए अभ्यास सत्र में भी देखा गया है।
नेपाल बोर्ड ने खास शर्त रखते हुए हटाया बैन
संदीप लामिचाने पर बैन हटाए जाने के बारे में ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए नेपाल क्रिकेट संघ के महाप्रबंधक ब्रिटेंट खनाल ने कहा कि संदीप लामिचाने से बैन इस शर्त पर हटाया गया है कि वह अदालत के द्वारा बताए गए सभी दिशा-निर्देशों और समय-सीमा का पालन करेंगे।
आपको बता दें कि संदीप इन आरोपों के बाद काफी दिनों तक हिरासत में रहे थे और फिर सुनवाई के बाद अदालत ने उन्हें 15,300 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 12.53 लाख रुपये में जमानत दे दी थी। हालांकि, नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने खिलाड़ी से बैन हटाते हुए साफ कर दिया है कि वह किसी भी विदेशी दौरे पर क्रिकेट खेलने तभी जाएंगे, जब उन्हें अदालत से इजाज़त मिलेगी। आपको बता दें कि संदीप लामिचाने पर जब यह आरोप लगा था तब वह कैरिबियन प्रीमियर लीग खेल रहे थे।