Sandeep Lamichhane has been proven innocent: नेपाल क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी संदीप लामिचाने को जनवरी 2024 में काठमांडू की जिला कोर्ट ने 18 साल की महिला के साथ किये गए रेप का आरोपी पाया था। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 8 साल की जेल और 3 लाख नेपाली रुपये जुर्माना लगाया था। इसके अलावा फिरकी गेंदबाज को 2 लाख नेपाली रुपये पीड़िता को भुगतान करने का भी निर्देश दिया गया था। लेकिन अब इस केस में एक बड़ा मोड़ सामने निकल कर आया पाटन उच्च न्यायालय ने संदीप लामिचाने के खिलाफ दायर बलात्कार मामले पर अपना अंतिम फैसला सुनाते हुए उन्हें निर्दोष ठहराया और पिछले फैसले को पलट दिया है।
संदीप लामिचाने खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024!
संदीप लामिचाने और उनके फैन्स के लिए यह एक बड़ी खबर है क्योंकि अब वह नेपाल टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उपलब्ध हो सकते हैं आईसीसी के नियमों अनुसार टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें अपने दलों में बदलाव कर सकती हैं इसलिए संदीप की वापसी एक बार फिर अपनी राष्ट्रीय टीम में हो सकती है क्योंकि नेपाल क्रिकेट टीम में वह एक अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ी हैं नेपाल क्रिकेट टीम ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बड़ी खबर की जानकारी दी और संदीप का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हाई कोर्ट पाटन ने संदीप लामिचाने को निर्दोष करार देते हुए काठमांडू जिला अदालत के फैसले को पलट दिया है।
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में संदीप लामिचाने ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी चुप्पी तोड़ी थी उन्होंने पोस्ट के जरिये लिखा था कि ‘मैं संबंधित कार्ट के कानूनों और आदेशों का सम्मान करता हूं लेकिन मैं हर किसी से वादा करता हूं कि इस साजिश में शामिल होकर अपनी भूमिका निभाने वाले हर व्यक्ति के नाम को जल्द ही उजागर करूंगा।’
संदीप लामिचाने लामिचाने यही नहीं रुके उन्होंने खुद को साजिश का शिकार बताते हुए आगे लिखा कि ‘मैंने खुद को पोस्ट करने से काफी देर तक रोका। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि मैं साजिश का शिकार बना हूं। भगवान उन सभी की रक्षा करे जिन्होंने इस साजिश में अपनी भूमिका निभाई है। मैं सब कुछ भगवान पर छोड़ दे रहा हूं। समय ही सच बताएगा।’