IPL 2024 की तैयारी के लिए राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े संजू सैमसन, कप्तान को देखकर फैंस में दिखा जबरदस्त उत्साह 

Picture Courtesy: Rajasthan Royals Instagram Snapshots
Picture Courtesy: Rajasthan Royals Instagram Snapshots

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए कई टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस लिस्ट में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का भी नाम जुड़ गया है। सैमसन अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कैंप को ज्वाइन कर चुके हैं और ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। फ्रेंचाइजी ने उनके अभ्यास सत्र का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है।

Ad

रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसके बैकग्राउंड में एनिमल फिल्म के थीम सांग का म्यूजिक सुनाई दे रहा था। इस वीडियो में सैमसन टीम के अन्य सदस्यों के साथ मैदान पर नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिखे। सैमसन ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेले।

इस दौरान बाउंड्री लाइन के पास भारतीय क्रिकेटर का एक बड़े साइज का कट आउट भी दिखा। वहीं, प्रैक्टिस सेशन के बाद सैमसन ने अपने फैंस से मुलाकात भी की और उन्हें ऑटोग्राफ देने के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।

RR ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,

तैयार हो जाओ। वह लौट आया है।
Ad

गौरतलब है कि सैमसन आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में एक्शन में दिखे थे, जिसमें उन्होंने तीन मैच खेले थे और 142 रन बनाये थे। वहीं, उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जनवरी में अफगानिस्तान के विरुद्ध खेला था, जिसमें वो गोल्डन डक का शिकार हुए थे।

आईपीएल के पिछले सीजन में सैमसन का प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने 14 मैचों में 30.17 की औसत और 153.39 की औसत से 362 रन बनाये थे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे। आगामी सीजन में भी फैंस और टीम को सैमसन से उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

राजस्थान रॉयल्स युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल मौजूदा समय में जबरदस्त फॉर्म में हैं। वहीं, उनके अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन भी अपनी फिरकी से इंग्लैंड के खिलाड़ियों को परेशान कर रहे हैं। ऐसे में राजस्थान की टीम इस बार बाकी टीमों को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ सकती है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications