पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह (Sarandeep Singh) ने मौजूदा अंडर-19 विश्व कप (ICC U19 World Cup) में भारतीय टीम (India U19 Cricket team) के सुपर लीग सेमीफाइनल में पहुंचने पर तारीफ की है। भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी और फिर अंगरिक्श रघुवंशी (Angriksh Raghuvanshi) की दमदार पारी के दम पर बांग्लादेश को शनिवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया।
सरनदीप सिंह ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'अंडर-19 खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन और उनकी गेंदबाजी व बल्लेबाजी शानदार रही है। उनकी आक्रमकता को देखिए, इससे दिखता है कि वह भूखे हैं और विश्व कप जीतना चाहते हैं और उनका प्रदर्शन नजर आ रहा है। हर कोई अपना काम कर रहा है। बल्लेबाज रन बना रहे हैं। तेज गेंदबाज शुरूआत में विकेट निकालकर दे रहे हैं।'
सरनदीप सिंह ने आगे कहा, 'तेज गेंदबाज रवि कुमार लंबे कद के हैं। जिस तरह वह गेंद को स्विंग करा रहे हैं वो शानदार है। वो दोनों तरफ गेंद को स्विंग करा रहे हैं। वह विकेट लेने वाले गेंदबाज लग रहे हैं। वो हमेशा विकेट की ताक में रहते हैं। वो गति पर ध्यान नहीं लगा रहा है। अंडर-19 स्तर पर युवा 140-145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह लड़का दिखा रहा है कि कितना प्रतिभाशाली है। वो तेज गेंद डाल रहा है। अच्छी लाइन पकड़कर गेंदबाजी कर रहा है। वह टीम को शुरूआत में सफलता दिला रहा है।'
दिल्ली के लड़के लकी चार्म: सरनदीप सिंह
पूर्व चयनकर्ता ने आगे कहा कि भारतीय कप्तान बनने वाले दिल्ली के लड़के देश के लिए लकी चार्म साबित हुए और उन्हें उम्मीद है कि यश धुल बड़ा खिलाड़ी बनेगा।
सरनदीप सिंह ने कहा, 'कप्तान के रूप में दिल्ली के लड़के भारत के लिए लकी चार्म है। विराट कोहली और उन्मुक्त चंद ने अंडर-19 कप्तान के रूप में क्या किया। दोनों ने काफी योगदान दिया। उन्मुक्त चंद ने फाइनल में शतक जमाया था। मुझे उम्मीद है कि यश सेमीफाइनल में बड़ी पारी खेलेगा।'