"दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में कमाल करेंगे उमरान मलिक", पूर्व चयनकर्ता का बड़ा बयान

सरनदीप सिंह ने कहा कि उमरान मलिक आगामी घरेलू सीरीज में दमदार प्रदर्शन करेंगे
सरनदीप सिंह ने कहा कि उमरान मलिक आगामी घरेलू सीरीज में दमदार प्रदर्शन करेंगे

भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह (Sarandeep Singh) ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़‍ियों को शामिल नहीं करने के चयनकर्ताओं के फैसले से वो हैरान हुए, लेकिन साथ ही कहा कि तेज गेंदबाज सनसनी उमरान मलिक (Umran Malik) सीरीज में कमाल करेंगे।

Ad

उमरान मलिक को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। जम्‍मू-कश्‍मीर के तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2022 में 14 मैचों में 22 विकेट लिए। उन्‍होंने सनराइजर्स हैदराबाद के प्रतिनिधित्‍व किया था।

सरनदीप सिंह ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'पिछले साल उसने अच्‍छी गेंदबाजी की, लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता नहीं थी। मगर इस साल उसकी गेंदबाजी में निरंतरता थी और उसने अच्‍छी गेंदबाजी भी की। यह खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में कमाल करेगा।'

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम में वापसी की। रविवार को बीसीसीआई ने टीम की घोषणा की थी।

सरनदीप सिंह ने कहा, 'हैरान था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया। वो भी तब जब कोहली अच्‍छे फॉर्म की तलाश में है। तो भी चयनकर्ताओं को लगा कि अन्‍य खिलाड़‍ियों को मौका मिलना चाहिए।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'कुछ और खिलाड़ी भी हैं, जिन्‍होंने आईपीएल में पिछले दो सालों में दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन उन्‍हें मौका नहीं मिला। विश्‍व कप से पहले यह उनके खेलने के लिए बड़ा मौका होता, ताकि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो तो उसकी जगह लेने वाला खिलाड़ी हो।'

पूर्व भारतीय चयनकर्ता को राहुल त्रिपाठी के नहीं चुने जाने पर हैरानी हुई है। त्रिपाठी का आईपीएल 2022 सीजन शानदार रहा। सरनदीप सिंह ने कहा, 'थोड़ा आश्‍चर्यचकित हूं कि रुतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह मिल गई लेकिन राहुल त्रिपाठी को नहीं मिली। रुतुराज गायकवाड़ के लिए सीजन अच्‍छा नहीं रहा था।'

चयनकर्ता समिति ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। केएल राहुल टीम की कप्‍तानी करेंगे जबकि ऋषभ पंत उप-कप्‍तान होंगे।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications