भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND v AUS) के बीच अगले महीने से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है। इस अहम सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का चयन पहले दो टेस्ट मैचों के लिए हो गया है लेकिन इस लिस्ट में युवा बल्लेबाज सरफराज खान का नाम शामिल नहीं था। पिछले कई सालों से सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी की है, जिसके चलते उनका चयन होना लगभग पक्का माना जा रहा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उनका नाम लिस्ट में नहीं आया। जबकि ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में पहली बार जगह मिली।
टीम इंडिया में चयन न होने को लेकर सरफराज खान ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि, 'जब टीम की घोषणा हुई और उसमें मेरा नाम नहीं था तो मैं बहुत दुखी हुआ। इस दुनिया में मेरी जगह कोई भी होता तो दुखी ही होता, क्योंकि मुझे चुने जाने की उम्मीद थी, लेकिन मेरा चयन नहीं किया गया। जब हम गुवाहाटी से दिल्ली जा रहे थे, तो मैं पूरा दिन उदास था। मैं सोच रहा था कि ऐसा क्या और क्यों हुआ। मैं बहुत अकेला महसूस कर रहा था और मैं उस समय रोया भी था।'
चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश में मौका देने को कहा था - सरफराज खान
सरफराज खान ने खुलासा किया कि रणजी ट्रॉफी फाइनल के दौरान उनकी बात चयनकर्ताओं से हुई थी, जिसको उन्होंने सन्दर्भ में बताया कि, 'बैंगलोर में रणजी ट्रॉफी फाइनल के दौरान, जब मैंने शतक बनाया, तो मैं चयनकर्ताओं से मिला। मुझे बताया गया था कि 'आपको बांग्लादेश में मौका मिलेगा। उसके लिए तैयार रहो।' हाल ही में, मैं मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा सर से मिला, जब हम मुंबई के होटल में चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने मुझे निराश न होने के लिए कहा, और कहा कि मेरा समय आएगा। अच्छी चीजें होने में समय लगता है। आप टीम इंडिया में जगह बनाने के बहुत करीब हैं। आपको अपना मौका मिलेगा।'