डॉन ब्रैडमैन से हुई तुलना पर सरफराज खान ने दिया बड़ा बयान

Rahul
सरफराज खान ने 80 से अधिक के औसत से प्रथम श्रेणी में रन बनायें हैं
सरफराज खान ने 80 से अधिक के औसत से प्रथम श्रेणी में रन बनायें हैं

भारतीय घरेलू क्रिकेट में इस समय मुंबई के मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का प्रदर्शन लगातार बेहतरीन होता जा रहा है। सरफराज खान ने पिछले तीन रणजी ट्रॉफी सीजन में उम्मीदों से बढ़कर बल्लेबाजी की है और उनका नाम टीम इंडिया (Team India) के लिए लगातार लिया जा रहा है। लेकिन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ और उनका नाम उसमें नहीं आया, जिसको लेकर उन्हें निराशा हुई। उन्होंने उसके बाद भी हिम्मत नहीं हारी। सरफराज खान ने हाल ही में दिल्ली के खिलाफ हुए रणजी मैच में शानदार शतक लगाया और अपनी टीम को मुश्किल हालातों से बाहर निकाला है।

125 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद सरफराज खान ने क्रिकेट के महान बल्लेबाज रहे। डॉन ब्रैडमैन से हुई तुलना को लेकर दिल की बात कही है। इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि, 'यह तुलना मुझे खुशी देता है कि मैं पिछले तीन सीजन में उनके (ब्रैडमैन के) रिकॉर्ड के करीब रहा हूं। यह हमेशा एक जैसा नहीं रहेगा, लेकिन मैं अभी उसके आसपास रहकर खुश हूं। सरफराज खान ने 80 से अधिक के औसत से प्रथम श्रेणी में रन बनायें हैं जबकि डॉन ब्रैडमैन का औसत 95 से ज्यादा था इसलिए उनकी तुलना ब्रैडमैन से की जा रही है।

मेरे पिताजी मुझे हमेशा प्रेरित करते हैं : सरफराज खान

सरफराज खान ने अपने पिताजी से हुई बात को लेकर खुलासा किया और कहा कि, 'मेरे पिता कुछ दिन पहले दिल्ली आए थे, और मैंने मैच से पहले गाजियाबाद में दो दिनों तक उनके साथ बल्लेबाजी अभ्यास किया था। वह जानते थे कि मैं चयन नहीं हो पाने पर परेशान था। तो उन्होंने मुझसे कहा, हमारा काम है कि हम किसी भी टीम के लिए हर समय रन बनाते रहना। जब मैं बच्चा था तब से जब भी मैं थोड़ा भ्रमित होता हूं या चीजें सही नहीं होती हैं, तो मेरे पिताजी मुझे प्रेरित करते हैं, मुझे आत्मविश्वास देते है, और मुझे मानसिक रूप से तैयार करते है।'

Quick Links