ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के फास्ट गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) अपने मूल बीबीएल (BBL) क्लब मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) में वापसी करेंगे। उन्होंने मेलबर्न स्टार्स के साथ 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। होबार्ट हरिकेन्स (Hobart Hurricanes) से पिछले दो साल से जुड़े बोलैंड, टीम के लिए पिछला सीजन नहीं खेले थे।
बोलैंड मेलबर्न स्टार्स के लिए 6 सीजन तक टीम का हिस्सा रह चुके है, मगर इस दौरान वे अंतिम एकादश का हिस्सा कम ही रहे है। 2013–14 और 2018–19 सीजन के दौरान वो केवल टीम के लिए 31 मैच ही खेले। वही, बीबीएल का 2019–20 सीजन खेलने के लिए वे होबार्ट हरिकेन्स में शामिल हुए और दो सीजनों में उनके लिए 26 मैच खेले।
मेलबॉर्न स्टार्स में वापसी करना मेरे लिए बड़ी खुशी की बात– स्कॉट बोलैंड
बिग बैश का फिर से हिसा बनने का मुझसे इंतजार नहीं हो रहा है, और मेलबर्न स्टार्स के साथ घर वापसी करना वो भी परिवार और दोस्तों के सामने काफी सुखद है। लीग में स्टार्स के सबसे बेहतरीन फैंस है और उम्मीद है कि मैं कुछ सफलता का हिस्सा बन सकूं और टीम के लिए पहली बीबीएल ट्राॅफी जीत सकूं।
संभावित रुप से मेलबर्न स्टार्स अपनी सूची में होबार्ट हरिकेन्स में बोलैंड के टीम मेट और पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज जोएल पेरिस को भी टीम में शामिल करेंगे, जबकि माना जा रहा है कि नेथन कुल्टर-नाइल ने भी टीम के साथ एक और साल के लिए फिर से करार किया है।
बता दें कि बोलैंड फिलहाल इंग्लैंड में खेले जा रहे एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा है। बोलैंड पहले टेस्ट में टीम के प्लेइंग 11 का हिस्सा थे, जहां उन्होंने मैच में 2 विकेट लिए थे। लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली, उनकी जगह बाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क टीम में शामिल किए गए है।