क्रिकेट के मैदान पर अक्सर अजीबोगरीब वाकये देखने को मिलते हैं जो फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं। ऐसे ही एक घटना आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स 2023 (ICC Cricket World Cup Qualifiers) के 12वें मुकाबले (SCO vs UAE) में देखने को मिली थी जिसमें स्कॉटलैंड के बाएं हाथ के गेंदबाज मार्क वॉट गेंदबाजी करने से पहले जेब में से एक पर्चा निकलते हैं और पढ़ने के बाद उसे जेब में रखने के बाद गेंदबाजी शुरू करते हैं। इस वाकये के वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है और क्रिकेट के मैदान पर पहली बार ऐसा वाकया देखने को मिला है। वहीं, इस बीच मार्क वॉट (Mark Watt) ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने किससे प्रेरित होकर ऐसा किया और इसके पीछे की वजह जानकार आपको भी हैरानी जरूर होगी।
दरअसल, रविवार को आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मार्क वॉट का एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने इस वीडियो के पीछे की सच्चाई बताई। वीडियो में उन्होंने कहा, 'वर्ल्ड कप में जब हम भारतीय टीम के खिलाफ खेले थे तब मैच के बाद ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से मेरी बातचीत हुई थी।' उन्होंने मुझे बताया था कि मैच से पहले मैंने आपकी टीम हर खिलाड़ी के विरुद्ध योजना तैयार की थी। मैंने सोचा अगर अश्विन हमारी टीम के खिलाफ ऐसे प्लान तैयार कर सकते हैं तो मैं ये चीज जरूर दूसरी टीमों के खिलाफ आजमाऊंगा।'
गौरतलब है कि यूएई के खिलाफ खेले इस मैच में स्कॉटलैंड ने उन्हें 111 रनों के विशाल अंतर से हराया। यह स्कॉटलैंड की लगातार दूसरी जीत रही। मैच में वॉट ने 8 ओवर किये जिसमें उन्होंने 22 रन दिए और उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ। बल्लेबाजी करते हुए वॉट ने 31 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाये जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड अब अपना अगला मुकाबला 25 जून यानी आज ओमान के विरुद्ध खेलने उतरेगी।